UP : 4 बच्चों की हत्या कर इसलिए फांसी पर झूल गया पिता!
प्रादेशिक डेस्क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक तनाव से जूझ रहे एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है, जहां 36 वर्षीय राजीव कठेरिया अपनी पत्नी कांति देवी और चार बच्चोंकृस्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5)कृके साथ रहता था। बुधवार को उसकी पत्नी मायके चली गई थी, घर में सिर्फ राजीव और बच्चे थे।
यह भी पढें : UP : बर्खास्त किए जा सकते हैं कई पीसीएस अधिकारी
दृश्य देख कांप गई रूह
गुरुवार सुबह राजीव के पिता पृथ्वीराज ने पोते को चाय के लिए बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद उन्होंने घर में झांककर देखा तो दिल दहला देने वाला दृश्य सामने था। चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेते हुए थे और राजीव साड़ी के फंदे से झूल रहा था। उनकी चीख सुनकर ग्रामीण जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल पहले हुए एक हादसे के बाद से राजीव मानसिक रूप से परेशान रहता था। कभी-कभी उसका व्यवहार अजीब हो जाता था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव का लग रहा है, जांच जारी है।
यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310