CM Yogi 2 2

UP : मंदिरों के पास नहीं लगेंगी अंडे व मांस की दुकानें

राम नवमी के दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेगा पशु वध व मांस बिक्री

त्यौहार पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश, ईद की छुट्टियां निरस्त

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और रामनवमी के दौरान बिजली आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए और मंदिरों के आसपास अंडे व मांस की दुकानों को बंद किया जाए। साथ ही, 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन पशु वध और मांस बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

यह भी पढें : UP : ढ़ाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढे़र

सीएम का निर्देश
मुख्यमंत्री ने शनिवार को लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में 24 घंटे का रामचरितमानस अखंड पाठ कराया जाए, जो 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर राम नवमी पर रामलला के सूर्य तिलक के साथ संपन्न होगा। मुख्यमंत्री ने प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों, विशेष रूप से देवीपाटन मंदिर (बलरामपुर), शाकंभरी देवी मंदिर (सहारनपुर) और विंध्यवासिनी देवी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए भीड़ नियंत्रण की प्रभावी योजना लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, कतार में लगे श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए जूट की मैटिंग बिछाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग को गांवों और शहरों में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने पुलिस को भी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्य योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढें : जानें कलश स्थापना का मुहूर्त

बिजली विभाग में ईद की छुट्टी रद्द
इस बीच, बिजली विभाग ने 30 और 31 मार्च को होने वाली ईद की छुट्टी रद्द कर दी है। विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह होने के कारण उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली निगमों के कार्यालय खुले रहेंगे ताकि वे छुट्टी के दिन भी बिजली से जुड़े काम निपटा सकें।

यह भी पढें : तालिबान के साथ समझौता को क्यों मजबूर हुआ अमेरिका

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!