UP : इन बिजली अभियंताओं पर गिर सकती है गाज
अलग अलग मानकों पर तैयार करवाई जा रही है रिपोर्ट
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के करीब दो दर्जन अभियंता मंत्री के निशाने पर हैं। इनमें से ज्यादातर अधीक्षण अऔर अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। कॉरपोरेशन अलग-अलग मानकों पर रिपोर्ट तैयार करवा रहा है। मानकों पर खरे न उतरने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई होगी। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में समीक्षा बैठकों के दौरान कार्रवाई के आदेश संबंधित डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को थमाए जाएंगे। बीते दिनों ट्रांसफॉर्मर फुंकने के मामले में दो अभियंताओं को निलंबित किया गया था। इसी मामले में आधा दर्जन से ज्यादा कार्रवाई की जद में आए थे। ऐसा ही आगे भी मुमकिन है। बीते दिनों ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लाइन लॉस की स्थिति को नियंत्रित करने के आदेश दिए थे। उन्होंन कहा था कि जहां लाइन लॉस ज्यादा हैं, वहां पर तैनात अभियंताओं की निगरानी रखी जाए। बताते हैं कि अब प्रदेश में क्षेत्रवार लाइन लॉस के आंकड़े तैयार करवाए जा रहे हैं। आने वाली समीक्षा बैठकों में इस संबंध में बात होगी। जो क्षेत्र सबसे ज्यादा लाइन लॉस वाले चिह्नित किए जाएंगे, वहां तैनात इंजीनियरों पर कार्रवाई संभव है। इसके अलावा बकाया वसूली समेत अन्य मानकों पर भी आंकड़े तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढें : लापता युवक की सिर कटी लाश बरामद
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com