State News :वादे से पलटे चिराग, भाजपा के खिलाफ दो सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

पटना(हि स)। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए से लोजपा जहां भाजपा से दोस्ताना रिश्ता निभा रही थी, वहीं लोजपा ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू कर दी है। लोजपा ने यह भी तय कर लिया है कि वह अपने दो सीटिंग सीट लालगंज और गोविंदगंज पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। जबकि इन दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हैं। लोजपा ने कहा है कि दोनों सीटों पर हमारे वर्तमान विधायक हैं, इसलिए इस सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी ने लिया है। 

मालूम हो कि लोजपा शुरू से कहती आ रही है कि व भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। पहले चरण में जहां लोजपा ने 42 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है, जिनमें एक भी भाजपा के खिलाफ नहीं हैं लेकिन दूसरे चरण में लोजपा भाजपा और जदयू के बागी नेताओं को लोजपा प्रत्याशी बना सकती है। पहले चरण में भाजपा के आधा दर्जन नेताओं को लोजपा का सिंबल दिया गया है। पूर्व मंत्री व जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा को लोजपा ने जगदीशपुर से उतारा है। चिराग पासवान की जदयू से पहले से विरोधी रवैया जारी है। चिराग पासावन ने यह साफ कर दिया है कि वो किसी हाल में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। अपने फैसले पर कायम रहने के लिए चिराग पासवान ने एनडीए से साइड होकर 143 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है।

error: Content is protected !!