Sport News : क्रिकेट प्रतियोगिताओं के साथ योजना बनाकर आत्मनिर्भर बने ग्रीनपार्क : मंडलायुक्त
– शैक्षणिक संस्थानों के साथ कॉरपोरेट घरानों को भी जोड़ा जाए
कानपुर (हि.स.)। ऐतिहासिक अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में अन्तरराष्ट्रीय मैचों की संख्या काफी कम रहती है। ऐसे में उतना बजट नहीं हो पाता कि ग्रीनपार्क के रोजमर्रा के खर्चे निकल सके। इसको लेकर ग्रीनपार्क क्रिकेट प्रतियोगिताओं के साथ आगामी 90 दिनों की गतिविधियों से संबंधित योजनाएं बनाये। इस तरह की योजना हर वर्ष लागू हो और इससे आत्मनिर्भरता के साथ रोजमर्रा के खर्चे निकलते रहेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों व कॉरपोरेट घरानों को भी जोड़ा जाये, ताकि फंड की कमी न रह सके। यह बातें गुरुवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने ग्रीनपार्क के निरीक्षण के दौरान कही।
ग्रीनपार्क स्टेडियम के निरीक्षण पर पहुंचे मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने कहा कि अभी तक ग्रीन पार्क को एक महीने का ही प्लान मिलता है, जिसमें वह सभी प्रकार की सुविधा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने में सक्षम है। अब यह 90 दिनों के प्लान वाले कार्यक्रम में जब ग्रीन पार्क को जिम्मेदारी दी जाएगी उसमें स्पोर्ट्स क्लब, शैक्षणिक संस्थानों कारपोरेट घरानों आदि से संपर्क किया जाएगा। जिससे ग्रीन पार्क में खेल गतिविधियां ज्यादा से ज्यादा आयोजित कराई जा सके। मंडलायुक्त के निरीक्षण में मीडिया पवेलियन में लिफ्ट न होने पर उन्होंने उपनिदेशक खेल को नया प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने केडीए के माध्यम से सहयोग करने की बात कही। इसके अलावा जल्दी यूपीसीए जिला प्रशासन के लिए नगर निगम और खेल विभाग की बैठक बुलाकर यह तय किया जाएगा कि ग्रीन पार्क में स्त्री खेल गतिविधियों से जुड़े सभी सुख-सुविधाओं को संयोजित किया जा सके। इसके लिए डिविजनल स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी का भी गठन किया गया है, अगले सप्ताह में यह बैठक करेगी। यह समिति अगले साल जनवरी से संभाग स्तर पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती प्रतियोगिताओं के आयोजन का ब्लूप्रिंट तैयार कर बड़ी भूमिका निभाएगी।