संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज (SLBS College) में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु दूसरी और अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है।
मीडिया प्रभारी प्रो. जय शंकर तिवारी ने बताया कि भूगोल विषय में सामान्य वर्ग के अंतर्गत महेशरा खान, आरती, विकास मिश्र, साक्षी शुक्ला सहित चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के सभी प्रवेशार्थी भी अर्ह पाए गए हैं। जंतु विज्ञान में सामान्य वर्ग से नितिका सिंह, ओबीसी वर्ग से महक मौर्या, लक्ष्मी गुप्ता, महविश मेराज, ईडब्ल्यूएस वर्ग से सीमा देवी तथा अनुसूचित जाति के सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
इसके अतिरिक्त शिक्षा शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और वनस्पति विज्ञान विषयों में सभी चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश 11 अगस्त को किया जाएगा।
प्रवेश प्रभारी प्रो. बी.पी. सिंह ने जानकारी दी कि जो विद्यार्थी एम.ए. (अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र), एम.कॉम. एवं एम.एससी. (भौतिकी, रसायन, गणित) में प्रवेश लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें 12 अगस्त तक आवेदन का अवसर दिया जा रहा है। ऐसे आवेदकों का प्रवेश 11 से 13 अगस्त तक ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढें: बनारस: अतीत और वर्तमान के बीच संतुलन
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
