Shravasti News:13 अप्रैल की शाम से सील होगी भारत नेपाल सीमा

इण्डो-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

संवाददाता

श्रावस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए इण्डो-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी टीके शिबु ने बताया कि विगत कुछ माह में कई व्यक्तियों द्वारा नेपाली नागरिकता का परित्याग किया गया, जिसकी सूची उप जिलाधिकारी भिनगा एवं जमुनहा को प्रेषित भी गयी है। इस सूची का प्रेषण एसएसबी के अधिकारियों को भी किया जाए, ताकि मतदान की तिथि के दिन किसी प्रकार की असमजंसपूर्ण स्थिति न उत्पन्न हो। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होनी है। मतदान 15 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा। इस हेतु यह आवश्यक है कि मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पूर्व ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मतदाता नहीं हैं, जनपद छोड़ दें। अतएव 13 अप्रैल को सायं 06 बजे से मतदान समाप्ति तक भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पूर्णतया प्रतिबन्धित रखी जाए। उन्होने बताया कि नेपाली शराब की रोकथाम हेतु कडे़ उपाय सुनिश्चित कराने का पहले से निर्देश दिये गये है। उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि भारत-नेपाल सीमा के लगभग कतिपय ग्राम ऐसे हैं, जहां के निवासियों का नेपाल से प्रतिदिन का आना जाना है। पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत इन ग्रामों में सतर्कता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। प्रभारी निरीक्षक, थाना मल्हीपुर एवं थानाध्यक्ष, सिरसिया द्वारा इस बिन्दु पर कार्यवाही हेतु सहमति व्यक्त की गयी। कमान अधिकारी, एसएसबी भिनगा द्वारा नेपाल से आए अधिकारियों से इस बिन्दु पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया कि नेपाल से आने वाले व्यक्तियों के पहचानपत्र का भलीभांति परीक्षण किया जाए। कदाचित् ऐसे व्यक्ति हांगे, जिनके पास भारत एवं नेपाल के पृथक-पृथक पहचान पत्र हो सकते हैं। अतएव इस बिन्दु पर गहन छानबीन की आवश्यकता है। बैठक में नेपाल राष्ट्र की ओर से उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। अन्ततः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयी।

यह भी पढ़ें : जानें आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु इण्डो-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक 29वीं बटालियन एपीएफ नेपाल टोप खनाल, पुलिस अधीक्षक, 42वीं बटालियन एपीएफ नेपाल प्रकाश कुमार सुवेदी, पुलिस अधीक्षक, 30वीं बटालियन एपीएफ नेपाल अशोक कुमार बोम, उप जिलाधिकारी, भिनगा/जमुनहा प्रवेन्द्र कुमार, कमान अधिकारी 62वीं बटालियन एसएसबी भिनगा चिरंजीव भट्टाचार्य, डिप्टी कमाण्डेण्ट 62वीं बटालियन एसएसबी, कम्पनी कमाण्डर एसएसबी सुइया बार्डर आउट पोस्ट, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई राकेश कुमार चन्द, प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर ददन सिंह, थानाध्यक्ष सिरसिया राम समुझ प्रभाकर उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!