Shravasti News: CDO की अध्यक्षता में कौशल समिति की बैठक
संवादददाता
श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उप्र कौशल विकास मिशन की जिला कौशल समिति के साथ कौशल विकास कार्यो सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें जनपद में सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को अधिक से अधिक सेवायोजित करायें और इस वर्ष जितना भी लक्ष्य जनपद को मिला है उन्हें यथाशीघ्र पूरा करें। जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग नही किया और उनके द्वारा लक्ष्य के अनुरुप कार्य भी नही किया जा रहा है, के विरुद्ध संस्था कार्यवाही हेतु मिशन मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता स्किल प्रो0 संस्थान के प्रतिभाग न करने, सेवायोजन में रुचि न लेने व प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण-पत्र वितरण न करने पर भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि 05 दिवस के भीतर प्रमाण-पत्र वितरण नही किया गया तो स्किल प्रो. फाउण्डेशन के खिलाफ काली सूची में अंकित करने की कार्यवाही के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। इस अवसर पर कौशल विकास के जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आईटीआई नीति मिश्रा, प्रधानाचार्य आईटीआई जमुनहा हरीश मिश्रा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक सिरसिया सिया राम, कौशल विकास के जिला प्रबन्धक अरविन्द कुमार चौरसिया, संदीप कुमार सिंह सहित रितिक एवं पवन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : वृद्धाश्रम के निरीक्षण में संवासी सूर्यलाल के बांसुरी वादन पर मुग्ध हुए डीएम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310