Shravasti News : महिला शक्ति केन्द्र के तहत प्रशिक्षण प्रारम्भ
संवाददाता
श्रावस्ती। ब्लॉक मुख्यालय जमुनहा के सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला शक्ति केंद्र योजना के तहत चयनित वालंटियर के दूसरे दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी द्वारा शुभारंभ किया गया। महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत स्टूडेंट वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित करते हुए महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में स्टूडेंट वालेंटियर एवं संकाय प्रतिनिधि को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की महिला परक समस्त योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाना है तथा उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक भी करना है। जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव द्वारा बाल विवाह के बाद की रोकथाम, टोल फ्री नंबर 1098, 1090, 112, 181 तथा पेंशन योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि स्टूडेंट वॉलिंटियर्स को फील्ड में कैसे काम करना है। ममता यूनिसेफ की जिला समन्वयक रिजवाना परवीन द्वारा घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु बच्चों को प्रशिक्षित किया गया तथा किशोर/किशोरी सशक्तिकरण के बारे में भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, संकाय सदस्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एनआरएलएम के सदस्य, कौशल विकास मिशन के सदस्य, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रिजवाना परवीन तथा स्टूडेंट वालंटियर आदि उपस्थित रहे।