Shravasti News: फसल उत्पादन का जायजा लेने गांव में पहुंचीं DM
संवाददाता
श्रावस्ती। फसल उत्पादन का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी नेहा प्रकाश विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम सभा मोहिनीपुर के अन्तर्गत मजरा भगवानपुर बनकट की निवासिनी महिला किसान श्रीमती रामरती पत्नी झींगुर के खेत पर पहुंचकर अपने सामने ही 0.004 हेक्टेयर धान फसल की कटिंग कराई तथा धान पिटवाकर मड़ाई करवाकर उसका तौल भी अपने सामने कराया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्हांने कहा कि सरकार धान क्रय केन्द्र पर किसान भाई धान बेचें ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसान भाइयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीक के गौशाला पर पराली को ले जाएं और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डालें ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, सांख्यिकीय अधिकारी महेन्द्र वर्मा, राजस्व निरीक्षक घनश्याम पाठक, लेखपाल विनय कुमार सहित तमाम किसान बन्धु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310