Shravasti News : डीएम ने किया निर्माणाधीन कारागार का निरीक्षण
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शीबू ने भिनगा-सेमरी मार्ग पर नवनिर्माणाधीन जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधूरे कार्यो को तेजी लाकर पूरा करने हेतु राजकीय निर्माण निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य यदि धीमी गति से कराया जायेगा, तो लागत में बढोत्तरी होने की प्रबल सम्भावना रहती है। इसलिए जो भी निर्माण कार्य कराये जाय, उसमे निर्धारित समय का ध्यान रखते हुए समय से पूरा कराये जाय।
राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियन्ता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रशासनिक भवन 95 प्रतिशत, वीडिओ कान्फ्रेंसिग हाल 80 प्रतिशत, महिला बैंरक 95 प्रतिशत, पाठशाला 95 प्रतिशत, किंचन ब्लाक 95 प्रतिशत, तनहायी बैंरक 95 प्रतिशत, हास्पिटल 95 प्रतिशत, जुबैनाइल बैरक 95 प्रतिशत, पुलिस चौकी 95 प्रतिशत, टाइप फोर/टाइप थ्री आवास 95 प्रतिशत, टाइप टू भवन 80 प्रतिशत, टाइप वन भवन 70 प्रतिशत, डारमेट्री भवन 70 प्रतिशत, गोदाम 95 प्रतिशत, पाठशाला मुख 95 प्रतिशत, सीवर लाइन 80 प्रतिशत, सुपरिटेंडेन्ट विजिटर शेड 85 प्रतिशत, आर्मरी 90 प्रतिशत, आइडेन्टीफिकेशन शेड 80 प्रतिशत, सेंटर वाच 90 प्रतिशत, सीओ आफिस एवं कन्टीन 80 प्रतिशत, कार्नर वाज टावर 80 प्रतिशत, एसटीपी 80 प्रतिशत, गैंराज 90 प्रतिशत, बैंरियर चेक पोस्ट 90 प्रतिशत, मल्टीपरपज हाल 90 प्रतिशत, विजिटर शेड 80 प्रतिशत, वाहय विद्युतीकरण 80 प्रतिशत, स्थल विकास 80 प्रतिशत, संतरी पोस्ट 90 प्रतिशत, वाचमैन हट 90 प्रतिशत, पार्किग 80 प्रतिशत एवं हाईमास्क लाईट 95 प्रतिशत का कार्य पूरा हो गया है। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता को कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से अधूरे कार्यो को तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष भी उपस्थित रहे।