Shravasti News : कार्यालय की दुर्दशा देख डीएम ने ARTO को लगाई फटकार

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो तमाम खामियां मिलीं। कार्यालय कैम्पस में पान व मशाला खाकर थूका गया था। फाइलों का रखरखाव अव्यस्थित था। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु एआरटीओ नरेश कुमार वर्मा को चेतावनी दी। कार्यालय को बेहतर ढंग से सुसज्जित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि नया लाइसेंस बनवाने हेतु ऑनलाईन आवेदन के बाद स्लॉट एलाटमेंट होने पर आवेदक स्वयं आकर टेस्ट दे और पारदर्शिता से अपना लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर पूरी कराए। बिचैलियों के चक्कर मे कदापि न पड़े। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर वरिष्ठ सहायक शिवम सिन्हा अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय स्टॉफ द्वारा बताया गया कि छुट्टी पर हैं, लेकिन उनकी छुट्टी का आवेदन पत्र रजिस्टर में नहीं मिला। खोजबीन करने पर किसी स्टॉफ के पास पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अपने सामने सम्बन्धित कर्मी की छुट्टी स्वीकृति कर रजिस्टर में रखने हेतु एआरटीओ को निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ली गयी छुट्टियों को बाकायदा दर्ज भी किया जाय। छुट्टियों का लेखा जोखा भी रखा जाय। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को यह भी निर्देश दिया कि दफ्तर में बाहरी व्यक्ति किसी भी दशा में न आने पावें, इसका ध्यान रखा जाय। यदि पुनः निरीक्षण के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति कार्यालय में पाया गया तो निश्चित ही कड़ी कार्यवायी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!