Shravasti News:हाई स्कूल की टॉपर बनी डीएम व सेकेण्ड टॉपर एसपी

‘आत्म निर्भर यूपी’ की थीम पर शुरू हुआ यूपी दिवस समारोह

संवाददाता

श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में आयोजित होने वाले तृतीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य शुभारम्भ ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश‘ में महिला, किसान एवं युवाओं का विकास व सम्मान थीम पर आधारित कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी टीके शिबु, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, किसान एवं युवाओं का विकास करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है जिससे सभी का विकास होगा और सम्मान मिलेगा। उन्होने कहा कि यूपी दिवस/बालिका दिवस के अवसर पर जनपद के प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला हैं और इस मंच के माध्यम से जनपद के बच्चे प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं पूर्व काल से ही पूज्यनीय रही है इसका जीता जागता उदाहरण जैसे पहले सीता फिर राम, जैसे राधा फिर कृष्ण भगवान का नाम लिया जाता है इसी प्रकार हम लोगो को भी बिना भेदभाव के अपने बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करना चाहिए, ताकि वह पढ़ लिखकर अपना भाग्य संवार सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के बाहर जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं से सीख लेकर आगे बढ़ा जा सकता है, उन्होने कहा कि जिले की ऐसी प्रतिभा जो अन्य जनपदों, प्रदेशों एवं देशों में अपने जिले का नाम रोशन कर रही है ऐसी बालिकाओं एवं महिलाओं से जिले कि अन्य बालिकाओं को सीख लेनी चाहिए, ज्ञातब्य है कि आज सम्मानित होने वाली नन्दनी राना जो मोतीपुर कला की निवासिनी है। इनका अत्यंत गरीब परिवार में जन्म हुआ और 13 वर्ष की उम्र में ही इनका बाल विवाह हो गया। इन्होने मैराथन दौड़ राष्ट्रीय स्तर पर की है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण ये जंगल क्षेत्र में प्रतिदिन नंगे पैर ही सात किमी दौड़ा करती थी। वर्ष 2016 में इनके गोदी में 2 माह का नवजात शिशु भी था। उस दौरान पुलिस भर्ती के लिए इन्होने प्रयास किया और इनकी नियुक्ति भी हो गयी आज यह सिद्धार्थ नगर जनपद के नौगढ़ महिला थाना में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है और महिला सशक्तीकरण की अलख जगा रही हैं।
सम्मानित होने वाली हिमानी गौर जो 16 की हैं तथा उनके भाई क्यून गौर जो 18 साल के है जो ग्राम पटना मल्हीपुर, तहसील जमुनहा जनपद श्रावस्ती की निवासी है। इनकी मा का नाम स्व. सुनीता सिंह है तथा पिता का नाम दिनेश प्रताप सिंह है। हिमानी बताती है कि मुझे और मेरे भाई को गायन और वादन का शौक था। वर्ष 2017 में हिन्दी शास्त्रीय संगीत, भातखण्डे संगीत महाविद्यालय लखनऊ जाकर संगीत सीखा और आज मुम्बई जाकर संगीत करियर को जाकर संवारने लगे है। इनके द्वारा लॉकडाउन के दौरान देशभक्ति गीत ’वन्दे मातरम्’ गाया, जिसके लिये बॉलीवुड में काफी सराहना भी गया। इसके अलावा इनके द्वारा आजकल मैं, मुझमें कम, तेरे लिए, ऐ खुदा, इश्क का खाता आदि देखा व सुना जा सकता है। इन भाई बहनां को हिन्दी, अंग्रेजी, कोरियन, इस्पैनिस, नेपाली, जापानी एवं चाइनीज भाषाओं में गाना भी गाया है। कार्यक्रम में चौथे प्रतिभागी तहसील भिनगा निवासिनी ग्राम व पोस्ट टिटिहिरिया सिरसिया, नन्दनी सिंह ने लखनऊ में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संगीत व खेल में बेहतर प्रयास करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नन्दनी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था। 19 जनवरी 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ में यूथ अवार्ड राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती (युवा दिवस) पर यूथ आइकॉन से सम्मानित किया गया। मेघालय, शिलांग के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद के द्वारा थारू बालिकाओं को सम्मान दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं गीतों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में प्रतिभा की कोई कमी नही है अन्य बालिकाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसके अलावा उन्होने जिले कि बेटी हिमानी गौर एवं उनके भाई क्यून गौर जो बॉलीवुड में, नन्दनी राना जो उप्र पुलिस में महिला आरक्षी है और मोतीपुर कला की रहने वाली है। नन्दनी सिंह जो थारू बालिकाओं के सम्मान एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जिले की यूथ आइकॉन के रूप में पूर्व में ही सम्मान मिल चुका है। वह भी बधाई की पात्र हैं। इन लोगो से जिले की अन्य सभी बालिकाओ को सीख लेनी चाहिए जो अपना नाम रोशन कर रहे है।


कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत एवं महिला सशक्तीकरण पर मनमोहक नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत दल श्रावस्ती कल्चरल पार्टी एवं श्रीमंत मंथन एण्ड पार्टी गोण्डा ने भी यूपी दिवस, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं आदि विषयों पर गीत प्रस्तुत किये और इस अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने पार्टी के कलाकरों को सम्मानित किया। कार्यकम में विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कक्षा 10 की 9 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की। कक्षा 12 की 10 बालिकाओं को लैपटॉप वितरण किया गया। जनपद के स्तरीय ग्रामीण खेल कूद में प्रथम स्थान पाने वाली 12 महिला खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 23 जनवरी को जन्म लेने वाली जिले की दो बेटियों के माता-पिता को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया है।
प्रदेश सरकार के मंशानुसार यूपी दिवस के अवसर पर दुग्ध विभाग द्वारा श्री हनुमंत को जनपद स्तर पर वर्ष 18-19 में जिले में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 05 लोगों को निःशुल्क मोटराइज दोना पत्तल मेकिंग मशीन देकर सम्मानित किया गया तथा इसी के साथ जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 5 लाभार्थियों को चेक/ऋण वितरण प्रमाणपत्र दिया गया और एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना से पांच लाभार्थियों को फर्नीचर/जनजातीय शिल्प (ट्राइवर क्राफ्ट) टूल किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संमन्वयक अजीत उपाध्याय द्वारा किया गया, तथा कार्यक्रम में आये अतिथियों, अधिकारियों, सम्मानित होने वाले विशिष्ट जन एवं बच्चों कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी आर0 पी0 चैधरी जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, डीसी मनरेगा व एनआरएलएम, जिला कृषि अधिकारी सहित प्रोबेशन, सूचना, बेसिक शिक्षा, जिला पंचायत सहित तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित जन सैलाब उपस्थित रहे।

यह भी पढें : रोहित ने अभिषेक संग रची थी अपहरण की साजिश

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!