Shravasti News:स्वरोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण मेला आयोजित

विधायक व डीएम ने वितरित किया करीब 21 लाख ऋण

संवाददाता

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक राम फेरन पाण्डेय एव़ं जिलाधिकारी टीके शिबु ने स्वरोजगार अभियान, प्रधानमंत्री स्व रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद आदि योजनाओं के ऋण का वितरण पात्र व्यक्तियों को किया गया, जिसमें ओडीओपी टूल किट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत अब्दुल सलाम पुत्र मो. शरीफ मुबारक नगर इकौना श्रावस्ती को 02 लाख, फखरुद्दीन पुत्र जुम्मन खा सेमगढा चौराहा इकौना श्रावस्ती को 05 लाख फर्नीचर उद्योग धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बाबू लाल ग्राम व पोस्ट सतरही श्रावस्ती एवं साधू राम ग्राम व पोस्ट सतरही श्रावस्ती को मोची ट्रेड में टूलकिट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मनीष कुमार पुत्र राजू श्रीवास्तव ग्राम मोहरानिया पोस्ट सोनवा श्रावस्ती को रेस्टोरेन्ट के लिए 05 लाख की धनराशि, मो. असलम पुत्र मो. इशहाक ग्राम व पोस्ट गिलौला श्रावस्ती को आंयल मिल के लिए 04 लाख की धनराशि का ऋण स्वीकृत किया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत महेश कुमार ग्राम-रामपुर काटेल पोस्ट सेमगढा श्रावस्ती को प्रिन्टिंग प्रेस के लिए 03 लाख की धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत सालिक राम यादव चिल्हिरिया मोड सिरसिया श्रावस्ती को सीमेन्ट स्टोर के लिए 01 लाख 90 हजार धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पान्डेय, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अग्रणी बैक प्रवन्धक, अनिल कुमार, प्रभारी उपायुक्त उद्योग अरबिन्द कुमार भास्कर, एंव सहायक प्रवन्धक डा. मनोज कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!