Shravasti News:विकलांग दिवस पर 41 दिच्यांगों को दी गई ट्राई साइकिल
संवाददाता
श्रावस्ती। देश एवं प्रदेश की सरकार दिव्यांगों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिये सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित में तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसलिये दिव्यांग लोग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से जुडें और उनसे लाभ उठायें। उक्त विचार विकास भवन कैम्पस में जिले के 41 दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल प्रदान करते हुये विधायक राम फेरन पाण्डेय ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग जन जिन्हें अपने रोजमर्रा कार्यों के लिये इधर-उधर आने जाने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें यह साईकिल मिल जाने से निश्चित ही लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि दिव्यांगों हेतु दी जाने वाली ट्राई साईकिल के अलावा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, दुकान संचालन एवं शादी-विवाह पुरस्कार योजना विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इसका अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना आवेदन पत्र भरकर लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन अपने में हीन-भावना कदापि न रखें क्योंकि सरकार उनके उत्थान के लिये तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसलिये वे अपने रोजी-रोजगार के लिये सरकार द्वारा संचालित दुकान संचालन योजना का लाभ उठायें और अपना आवेदन ऑनलाइन भर कर रोज-रोजगार अपनाने हेतु लाभ उठायें। यदि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वे अपने विभाग के माध्यम से अवगत करायें। निश्चित ही उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभार किया। ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बीजी शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा उपेन्द्र पाठक, सद्भावना के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, विनय कुमार तिवारी, विवेक सोनी, कमल तिवारी सहित तमाम दिव्यांगजन बन्धु उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com