Shravasti News:डीएम ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने कोविड-19 अस्पताल भंगहा का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डा. एपी भार्गव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण को निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी सुविधाएं प्रत्येक दशा में मुहैया कराई जाती रहें। समय-समय पर मरीजों को भोजन, नाश्ता देने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय। वार्डो में नियमित राउण्ड भी किया जाय ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पावे। अस्पताल के सभी वार्डो में निरन्तर भ्रमण किया जाय और उन्हें समय से भोजन, नाश्ता एवं दवाएं उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही टेस्टिंग और अधिक किया जाए। जहां पर केस अधिक मिलें, वहां पर और केस टेस्टिंग किया जाए। सर्विलांस अधिकारी भी निगरानी अच्छे से करें। बैठक में संज्ञान में आया कि निगरानी समितियों द्वारा ढंग से कार्य नही किया जा रहा है जो बहुत ही खेदजनक है इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों द्वारा ढंग से कार्य किया जाए इसमें कोई लापरवाही न हो। तदोउपरांत जिलाधिकारी ने मरीजो को दिये जाने वाले भोजन को भी टेस्ट कर गुणवत्ता की जॉच की और मरीजो को समय से खाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।