Shravasti News:डीएम, एसपी ने किया जिला जेल बहराइच का निरीक्षण

जेल के बंदियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं हों मुहैया

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने जिला कारागार बहराइच का औचक निरीक्षण कर कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान बहराइच जिला जेल में निरुद्ध जनपद श्रावस्ती के पुरुष/महिला बैरकों में जाकर सरकार द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान्न, महिला बैरक/पुरुष बैरक/किशोर बैरक के निरीक्षण के साथ ही जेल कैम्पस में ही संचालित डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया तथा डिस्पेंसरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने महिला बैरक में पहुंच कर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्हें सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं समय पर मुहैया कराये जाते रहने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लायब्रेरी का भी मुआयना किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल में निरुद्व महिला बंदियों के उपचार हेतु जिला महिला अस्पताल से महिला चिकित्सकों को जरूरत पड़ने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से बात कर मरीज बंदी महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पेय जल व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण के साथ ही मुलाकाती पंजिका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक एवं उप जेल अधीक्षक भी मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!