Shravasti News:जिले में 46 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के 46 नवनियुक्त अध्यापकों को विधायक रामफेरन पांडेय एवं जिलाधिकारी टीके शिबु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्त पत्र प्रदान किया। जिले के प्रभारी मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने जनपद फतेहपुर से जूम वर्चुअल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान हैं। इन्हें जैसे एक कुम्हार घड़े को तराश कर बेहतर घड़ा बनाता है, ठीक उसी प्रकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनकी जिंदगी सवारना गुरुजनों की जिम्मेदारी है। इसलिए अध्यापक गण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को सवारें, ताकि वह बड़े होकर उच्च पदों पर आसीन हो सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से शिक्षकों का चयन करवाकर नियुक्ति पत्र प्रदान करवाया है। हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के तर्ज पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। इससे हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की के पायदान पर आगे बढ़ रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के उपरांत अपने संबोधन में विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि समाज में गुरुजनों का बहुत बड़ा महत्व है और उन पर देश के नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए जो दायित्व सौंपा गया है, इससे उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए नवनियुक्त अध्यापक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को सवारें ताकि वह नौनिहाल पढ़ लिख कर उच्च पदों पर आसीन होकर अपने घर और समाज का नाम रोशन कर सकें।
जिलाधिकारी टीके शिबु ने अपने संबोधन में कहा कि इस जनपद में शिक्षा का प्रतिशत अन्य जनपदों की तुलना में बहुत कम है जो चिंता का विषय है इसलिए सभी नवनियुक्त अध्यापकों के फर्ज बनता है कि वह अपने तैनाती स्थलों पर समय से पहुंचकर अपने बच्चों को बेहतर तालीम दे और यह भी ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा के उजियारे से वंचित ना रहने पाए अपने क्षेत्र में यह भी ध्यान रखें कि यदि किसी कारण बस कोई बच्चा विद्यालय नहीं आ रहा है तो उनके अभिभावकों को प्रेरित कर उस बच्चे का अपने हा एडमिशन करें तथा उसे बेहतर शिक्षा देकर उसके भविष्य को सवारे। प्राथमिक विद्यालय में आने वाले बच्चे बिल्कुल अबोध होते हैं इसलिए शिक्षकों की और बड़ी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कैसे उन्हे बेहतर नागरिक बनाया जाए। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार बेसिक शिक्षा परिवार एवं नवनियुक्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!