Shravasti : योग दिवस पर दो लाख लोग करेंगे योग
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 के अवसर पर पूरे प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके क्रम मे जनपद में 02 लाख लोगों को योग से जोड़ने एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कामन प्रोटोकाल का अभ्यास कराये जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, स्थानीय निकाय एवं नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में 21 जून, 2022 तक नियमित रूप से योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया जायेगा तथा योग प्रशिक्षकों द्वारा आयुष कवच ऐप या आयुष विभाग की वेबसाइट पर दैनिक योग प्रशिक्षकों की संख्या दर्ज कर योगाभ्यास कराते हुए फोटो अपलोड की जायेगी। इस प्रकार जनपद में 02 लाख का लक्ष्य पूरा किया जाना है। यह कार्यक्रम दो चरणों में पूरा किया जायेगा, जिसमें प्रथम चरण में जनपद के ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय, नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लाक, तहसील मुख्यालय से कम से कम एक-एक प्राथमिक, माध्यमिक, इण्टरमीडियट एवं उच्च स्तर के शिक्षकों को मुख्यालय स्तर परए ब्लाक स्तर पर, तहसील स्तर पर अथवा आनलाइन वेबिनार लिंक के माध्यम से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कामन योग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण प्रदान कर प्राथमिक स्तर के योग प्रशिक्षक तैयार किये जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त द्वितीय चरण में इन योग प्रशिक्षकों द्वारा 21 जून तक नियमित रूप से अपने-अपने चयनित ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय (नगर पालिका), नगर पंचायत, ब्लाक, तहसील मुख्यालय में जन सामान्य को कामन योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया जायेगा। उक्त प्रक्रिया द्वारा नियमित योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रत्येक स्थान पर प्रतिदिन लोगों को योगाभ्यास कराया जाना है। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय (नगर पालिका), नगर पंचायत, ब्लाक, तहसील मुख्यालय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित सम्बन्धित कार्यालयों, विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण पूर्ण सहयोग करेंगे।
यह भी पढें : TB मरीजों की जानकारी दीजिए और पाइए प्रोत्साहन राशि
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310