फरियादियों की सुविधा के लिए आयोजित होता है संपूर्ण समाधान दिवस
संपूर्ण समाधान दिवस को यदि कागजी कार्रवाई का अड्डा बनाया तो होगी कार्रवाई-नेहा शर्मा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तरबगंज में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही पर संबंधित अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की एक अहम पहल है, जिसके माध्यम से आमजन की शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान किया जाना है। इस बार तहसील तरबगंज में कुल 107 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक हल करने के निर्देश दिए गए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में स्थलीय जांच के निर्देश
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को चेताया कि प्रकरणों का हल केवल कागजों पर नहीं, स्थल पर जाकर ठोस कार्रवाई से होना चाहिए। उन्होंने हर शिकायत पर संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और हर समाधान का दस्तावेजीकरण फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के माध्यम से करें। डीएम ने कहा कि विशेषकर अवैध अतिक्रमण, तालाबों की पैमाइश, चकरोड तथा नालियों से कब्जा हटाने जैसे मामलों में राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई अनिवार्य है। शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुलाया जाए और उसकी उपस्थिति दर्ज की जाए।

यह भी पढें: एएसपी तबादले में मचा भारी उलटफेर
गुणवत्ता से समझौता नहीं, डीएम ने दिए कठोर संकेत
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने दोहराया कि यदि किसी शिकायत का निस्तारण सतही पाया गया या केवल औपचारिकता निभाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में ही टीम गठित कर जांच कराई जाए और तय समय में समस्या का पूर्ण समाधान हो। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस को औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम समझें। समयबद्धता और गुणवत्ता दोनों को सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार तरबगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी सहित सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे समाधान दिवस को प्राथमिकता दें और संपूर्ण समाधान दिवस की भावना के अनुरूप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें।
यह भी पढें: कर्नल सोफिया पर पूरे देश में घमासान

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
