Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडासड़क हादसा बना दर्दनाक त्रासदी

सड़क हादसा बना दर्दनाक त्रासदी

दो युवकों की जान ले बैठा सड़क हादसा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। सड़क हादसा किसी भी प्रकार की खुशियां एक झटके में छीन लेते हैं। ऐसे ही जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने न सिर्फ दो परिवारों को मातम में डुबो दिया, बल्कि क्षेत्र में भी गम का माहौल बना दिया। एक सड़क हादसा में कार के गहरी खाई में गिरने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे सड़क हादसा में एक बाइक सवार युवक की जान गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि पहले सड़क हादसा में तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशव गांव निवासी पंकज मिश्रा की मौत रविवार को उस समय हो गई, जब वह अपने घायल पिता को देखने के लिए जल्दबाजी में निकले और पीडी बांध के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया।

स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवाजी पांडेय के अनुसार, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क हादसा में जख्मी पंकज को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से निकटवर्ती सोहावल (अयोध्या) अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पिता जगदंबा प्रसाद मिश्रा पर कुछ देर पहले बंदरों ने हमला कर दिया था, जिससे वे गिरकर घायल हो गए थे। इसी सूचना पर पंकज कार से निकल पड़े थे। इस सड़क हादसे ने मिश्रा परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। पत्नी वंदना, बेटा शिवांक, बेटियां प्राची और शिवांशी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

गोंडा सड़क हादसा : दो की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में मृत युवक पंकज

यह भी पढें: मुस्लिम जाति जनगणना से उजागर हो सकती है अनदेखी असमानता

बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुआ सड़क हादसा
एक अन्य सड़क हादसा रविवार देर रात परसपुर-बेलसर मार्ग पर शुक्लगंज के पास हुआ। बौरिहा गांव के निवासी रिंकू सिंह (32) और रवि सिंह (26) एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। थाना प्रभारी कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रवि को तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इस सड़क हादसा के संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सड़क हादसा बना मौत का कारण
गोंडा जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब आमजन की चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। कहीं तेज रफ्तार का कहर, तो कहीं सड़क सुरक्षा उपायों की कमी, इन दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है। सड़क हादसा केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उन परिवारों की चीख है जो अपनों को खो बैठते हैं। प्रशासन और आमजन दोनों को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा।

गोंडा सड़क हादसा: दो की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में मृत युवक रिंकू

यह भी पढें: इलायची हत्याकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा!

सड़क हादसा बना दर्दनाक त्रासदी
पीड़ित परिवार

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular