खेल डेस्क
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में RCB फाइनल में फिर पहुंच गई है। गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम ने आठ विकेट से मुकाबला जीता और चौथी बार खिताबी मुकाबले में अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि, RCB फाइनल में पिछली तीन बार पहुंचकर भी खिताब नहीं जीत सकी, जिससे एक बड़ा मनोवैज्ञानिक दबाव टीम पर है।
RCB फाइनल में एंट्री के लिए धमाकेदार जीत
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में RCB ने पहले गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन पर विपक्षी टीम को समेट दिया। जवाब में महज 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बनाते हुए टीम ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। इस तरह RCB फाइनल में 2016 के बाद फिर लौटी।
तीन बार फाइनल में हार — क्या फिर टूटेगा दिल?
आईपीएल इतिहास में RCB फाइनल में अब तक तीन बार पहुंची है:
2009 – डेक्कन चार्जर्स से 6 रन से हार
2011 – चेन्नई सुपर किंग्स से 58 रन से हार
2016 – सनराइजर्स हैदराबाद से 8 रन से हार
हर बार टीम में सितारे थे, पर ट्रॉफी नहीं मिली। RCB फाइनल में फिर आई है, लेकिन क्या इस बार भी वही कहानी दोहराई जाएगी?
यह भी पढें: चाइल्ड केयर लीव : महिला जज को हाईकोर्ट ने किया वंचित
इस बार RCB फाइनल में किससे सबसे बड़ा खतरा?
हालांकि बेंगलुरु की टीम फाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन विरोधी टीम का नाम तय नहीं है। 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर होगा। जो टीम जीतेगी, वह दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। फिर जो टीम जीतेगी, वही RCB फाइनल में सामना करेगी।
सीजन रिकॉर्ड के अनुसार:
मुंबई इंडियंस को RCB ने 12 रन से हराया
गुजरात टाइटंस ने RCB को 8 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स से दो बार जीती, एक बार हारी
यानी सबसे बड़ा खतरा गुजरात टाइटंस से है।
मनोवैज्ञानिक दबाव: जीत के बावजूद डर बाकी है
RCB फाइनल में पहुंचने के बावजूद फैंस और खिलाड़ी सतर्क हैं। कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम अब तक 15 में से 10 मैच जीत चुकी है, लेकिन फाइनल का प्रेशर कुछ और होता है। पुरानी हारों का असर टीम की रणनीति पर दिख सकता है।
शर्मनाक रिकॉर्ड: पंजाब की सबसे बड़ी हार
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 14.1 ओवर में अपने 10 विकेट गंवा दिए। यह IPL प्लेऑफ में सबसे बड़ी हार बन गई — बची हुई 60 गेंदों के लिहाज से। इससे RCB फाइनल में पहुंचने की चमक और तेज हो गई।
यह भी पढें: बच्ची से रेप के बाद क्रूरता : गले में ठोंकी कील
क्या इस बार बदल पाएंगे इतिहास?
2016 के बाद RCB फाइनल में लौटी है। विराट कोहली के 12 रन और फिल सॉल्ट की तेज शुरुआत ने टीम को मजबूत आधार दिया। फैंस की उम्मीदें फिर ऊंची हैं, लेकिन सामने आने वाली टीम का नाम ही भविष्य तय करेगा।
आंकड़ों में RCB फाइनल में का सफर
वर्ष विरोधी टीम परिणाम अंतर
2009 डेक्कन चार्जर्स हारा 6 रन
2011 CSK हारा 58 रन
2016 सनराइजर्स हारा 8 रन
2025 ??? ??? ???
RCB फाइनल में अब अगला मिशन: खिताब जीतना
बेंगलुरु की टीम को अब फोकस केवल एक चीज़ पर करना है — ट्रॉफी जीतना। RCB फाइनल में चौथी बार पहुंच चुकी है और फैंस अब और इंतजार नहीं करना चाहते।

यह भी पढें: स्मार्टफोन : ₹15,000 से कम में नहीं मिलेंगी इससे बेहतर डील्स
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
