शिलांग पुलिस घटनास्थल पर सभी आरोपियों को ले जाकर कराएगी क्राइम सीन रिक्रिएशन
राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपी आठ दिन की पुलिस रिमांड पर
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। शिलांग की अदालत में बुधवार को पेश की गई आरोपी पत्नी सोनम और उसके चार सहयोगियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। सोनम को मंगलवार की रात मेघालय लाया गया और चारों को बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पहुंचाया गया। एसआईटी अब घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएशन करेगी। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सायम ने बताया, ’पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। किंतु अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की।’
जब मैं विधवा हो जाऊंगी तब मुझसे शादी कर लेना
बताते हैं कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच पिछले पांच-छह महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पूछताछ में राज ने यह बात कबूल किया है। पिता के हृदय रोगी होने के कारण सोनम, राज कुशवाहा से लव मैरिज नहीं कर पा रही थी। पिता समाज में शादी करना चाहते थे। इसलिए उसने राजा रघुवंशी से शादी को हां कर ली थी। किंतु उसने तय कर लिया था कि शादी के बाद राजा को मारकर राज के साथ ही रहेगी।
इसके लिए सोनम और राज कुशवाहा ने 16 मई को सुपर कॉरिडोर कैफे में बैठकर रात में छह घंटे तक फोन कॉल पर सभी से बात करके हत्या की योजना बनाई। सोनम ने राज से कहा था ‘जब मैं विधवा हो जाऊंगी, तब मुझसे शादी कर लेना।’
यह भी पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष: अश्लील वीडियो मामले में पार्टी से निष्कासित

जिससे शादी होगी, उसका वह हाल करूंगी, देख लेना
राजा रघुवंशी के भाई विपिन के अनुसार, अब पता चल रहा है कि सोनम ने अपने परिवार से कहा था-चाहे जो हो जाए, वह शादी अपनी मर्जी से ही करेगी। तब सोनम की मां ने उसे कहा था कि तेरे पिता नहीं मानेंगे। समाज में ही शादी करनी होगी। इस पर सोनम ने मां को धमकी दी थी कि जिससे भी मेरी शादी होगी, उसका मैं क्या हाल करूंगी, तुम देख लेना। यही कारण था कि शुरू से ही वह राजा रघुवंशी से ठीक से बात नहीं कर रही थी। यहां तक कि राजा रघुवंशी ने भी अपनी मां को बताया था कि सोनम मुझमें इंट्रेस्ट नहीं ले रही।
शादी के बाद से पति को पास नहीं आने दिया-दोस्त का दावा
इस बीच राजा रघुवंशी के एक दोस्त ने दावा किया है कि कि सोनम ने राजा को शादी के बाद भी खुद से दूर ही रखा। उसने कहा था कि जब तक मां कामाख्या के दर्शन नहीं कर लेंगे, तब तक वह पति के रूप में नहीं अपनाएगी। उसकी योजना हनीमून के समय ही राजा रघुवंशी को खत्म करने की थी। इस बीच बुधवार को सोनम के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी की मां उमा से मुलाकात की। उमा ने मीडिया को बताया कि गोविंद उनके गले लगकर रोया और सोनम के लिए फांसी की मांग की।
यह भी पढ़ें: दरोगा रिश्वत कांडः 5 हजार लेते दबोचे गए
राज कुशवाहा ने स्वीकारी साजिश में शामिल होने की बात
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात पुलिस के सामने मान ली है। मुख्य आरोपी राज कुशवाह का विशाल से आमना-सामना कराया गया तो उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। आरोपियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को बताया कि राज और सोनम की प्लानिंग थी कि राजा को धक्का देकर खाई में गिरा दिया जाए, जिससे उसकी मौत हादसा लगे। इसके लिए जंगल में खाई वाली जगह चुनी थी।
बांग्लादेशी रोहिंग्या को आरोपी बताने का प्लान था
आरोपी राज ने पूछताछ में बताया कि हमारा मकसद राजा रघुवंशी को शिलॉन्ग ले जाने का था, ताकि हत्या का शक बांग्लादेशी रोहिंग्या पर जाए। यह भी तय था कि सोनम करीब दो सप्ताह बाद अचानक कहीं मिलती और बांग्लादेशियों को आरोपी बताती। शव न मिलने पर मामला धीरे-धीरे रफा-दफा हो जाता।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राज ने हत्या के लिए तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को शामिल किया। हत्या की सुपारी के चार लाख में आकाश को 50 हजार दिए गए। जहां से राजा का शव बरामद हुआ उसके आसपास के सीसीटीवी में भी आकाश अपने साथियों के साथ कैद हो गया था। पुलिस ने शव के पास से जो रेनकोट बरामद किया था, वह आकाश का निकला। यह रेनकोट सोनम ने ही आकाश को दिया था।
यह भी पढ़ें: जानिये क्या हैं रेलवे वेटिंग टिकट के नए नियम

राज ने ही आरोपियों को दिलाई थी मोबाइल और सिम
हत्या के पहले राज ने आरोपियों को 50 हजार, एक कीपैड, एक एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम दिलाई। ये सब चीजें आरोपियों ने सोनम को दे दी। इसी नंबर और फोन से सोनम शिलांग जाने के बाद तीनों के संपर्क में रही थी। प्रेमी राज को जब सोनम ने 22 मई को शिलांग के लिए निकलने की बात कही तो राज ने आरोपियों के टिकट कराए, लेकिन ऐन वक्त पर खुद ने जाने से मना कर दिया।
आपरेशन हनीमून के लिए गठित की गई एसआईटी
मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग कहते हैं कि हनीमून मनाने आए कपल में से एक की हत्या और दूसरे का गायब होना, हमारे लिए चिंता का विषय था। सबसे बड़ी चिंता इस बात की थी कि इस घटना से हमारे राज्य के टूरिज्म बिजनेस पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मेघालय में हर साल 13 लाख पर्यटक आते हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा पर्यटन पर टिका है, इसलिए हमने इस पूरे मामले की जांच के लिए तत्काल ही एसआईटी का गठन किया।
यह भी पढ़ें: Jaipur Accident में उजड़ गई खुशियां! दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
