कई ट्रेनों का बदला रूट, यात्रियों के लिए बड़ी मुश्किल
रेलवे मेगा ब्लॉकः ट्रैफिक प्लान में भारी फेरबदल, आज से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। रेलवे मेगा ब्लॉक की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किए गए यार्ड व पुल मरम्मत तथा तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और दर्जनों ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन 25 जून से 4 जुलाई तक लागू रहेगा, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।
रेलवे मेगा ब्लॉक से आगरा इंटरसिटी व शताब्दी एक्सप्रेस पर असर
उत्तर रेलवे के कानपुर पुल वाया किनारा और मगरवारा स्टेशनों के बीच सोनिक स्टेशन यार्ड पर पुल पर गर्डर रखने का काम चल रहा है, जिसके कारण रेलवे मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण 25 जून को चलने वाली 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस अब लखनऊ जंक्शन की जगह कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी।
वापसी में 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी भी कानपुर सेंट्रल तक ही सीमित कर दी गई है। इसी प्रकार नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस का रूट भी डायवर्ट कर गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ किया गया है। इस कारण यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, फफूंद और कानपुर सेंट्रल नहीं जाएगी।
यह भी पढें: ट्रंप की अपील पर पश्चिम एशिया में सीजफायर
पूर्वोत्तर रेलवे में तीसरी लाइन का निर्माण, कई गाड़ियां रद्द
गोंडा-बाराबंकी रूट पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण रेलवे मेगा ब्लॉक का सीधा असर दर्जनों गाड़ियों पर पड़ा है। कई ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, वहीं कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज अस्थायी रूप से हटाए गए हैं। जरवल रोड और करनैलगंज स्टेशनों पर 30 जून से 4 जुलाई तक निम्नलिखित गाड़ियां नहीं रुकेंगीः
15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
15081/15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस
15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
इसी तरह 29 जून से 03 जुलाई तकः
15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस
15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस
03 जुलाई को 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
ये सभी गाड़ियां भी जरवल रोड और करनैलगंज स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
यह भी पढें: आपातकाल की दिल दहला देने वाली सच्चाई!
स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित, गोमती नगर और बनारस का कनेक्शन टूटा
रेलवे मेगा ब्लॉक का असर स्पेशल ट्रेनों पर भी पड़ा है। 30 जून को 06529 सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से गोमती नगर जाने वाली ट्रेन बनारस स्टेशन पर ही समाप्त कर दी गई है। चार जुलाई को 06530 गोमती नगर से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन भी गोमती नगर की जगह बनारस से शुरू की जाएगी।
यह गाड़ियां रहेंगी पूरी तरह निरस्त
55091 गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर (चार जुलाई तक)
55092 सीतापुर सिटी-गोंडा पैसेंजर (पांच जुलाई तक)
55033/34 गोंडा-सीतापुर-गोंडा पैसेंजर (चार जुलाई तक)
55059/60 सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर (चार जुलाई तक)
रेलवे की अपीलः यात्रा से पहले जांचें ट्रेन स्टेटस
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस, स्टॉपेज और टाइमिंग की जांच ज़रूर कर लें। रेलवे मेगा ब्लॉक के कारण अचानक हुए इन परिवर्तनों से बचने के लिए एनटीईएस ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेना बेहतर होगा।
यह भी पढें: अविश्वसनीय भेंटः राम मंदिर को मिला 175 किलो सोने का गुप्त दान
