Railway : लखनऊ से गोरखपुर और पाटलिपुत्र के लिए पांच दिसम्बर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के ऐशबाग से गोरखपुर और पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल ट्रेन 05 दिसम्बर से चलाएगा। रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि दोनों ट्रेनों के समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है। पांच दिसम्बर से इन्हें शुरू किया जा रहा है। दोनों स्पेशल ट्रेनें अब अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। 
उन्होंने बताया कि गोरखपुर- ऐशबाग स्पेशल ट्रेन (05069) गोरखपुर से रोजाना सुबह 3.45 बजे रवाना होकर ऐशबाग जंक्शन पर 10:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05070) ऐशबाग से शाम 4.30 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, पचपेड़वा, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह से दूसरी ट्रेन पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन (02529) पांच दिसम्बर को पाटलिपुत्र से शाम 4.30 बजे रवाना होकर अगली सुबह पौने तीन बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन (02530) लखनऊ जंक्शन से सुबह 05 बजे रवाना होकर पाटलिपुत्र दोपहर 2.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव दिघवारा, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर स्टेशनों पर रहेगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। 
 

error: Content is protected !!