गोदाम के औचक निरीक्षण में डीएम ने पकड़ी थी खाद का अनियमित आबंटन और वितरण
Priyanka Niranjan की सख़्ती से प्रशासनिक हलचल तेज, दोषी अधिकारी निलंबित और जांच शुरू
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी Priyanka Niranjan के औचक निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने के बाद उनके द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लेखाकार/जिला प्रबंधक नृपेन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने उर्वरक आवंटन और समयबद्ध वितरण में लगातार शिकायतें सामने आने के बाद बीते 14 अगस्त को प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) बफर गोदाम मुण्डेरवा माफी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में लेखाकार/जिला प्रबंधक नृपेन्द कुमार की कार्यप्रणाली में उदासीनता और शिथिलता स्पष्ट रूप से सामने आई थी। इस लापरवाही के कारण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो सकी, जिसे जिलाधिकारी Priyanka Niranjan ने कृषक हितों के प्रतिकूल और शासन की योजनाओं में बाधक माना। इस पर उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर शासन स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए नृपेन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें पीसीएफ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी Priyanka Niranjan ने कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा कर्तव्यों में लापरवाही बरतना असहनीय है और दोषी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने जिले के सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप निष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करें, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।

डीएम Priyanka Niranjan ने की आत्मा गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी Priyanka Niranjan की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मा (आत्मनिर्भर कृषि मिशन) गवर्निंग बोर्ड और जिला भूमि एवं जल संरक्षण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसकी जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की।
बैठक के दौरान Priyanka Niranjan ने उपनिदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सभी संचालित योजनाओं की जानकारी समय से दी जाए और प्रत्येक पात्र किसान को शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की अनेक योजनाएं चल रही हैं, जिन्हें धरातल तक पहुँचाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सेट, जैविक खेती, बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाई जाए। इसके लिए ग्राम स्तरीय कृषक जागरूकता शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं। जिलाधिकारी Priyanka Niranjan ने यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता के लिए सतत मॉनिटरिंग की जाए।
जल संरक्षण उपायों जैसे खेत तालाब, मेडबंदी और बोरी बांध जैसी योजनाओं को ग्राम स्तर पर प्रचारित करने पर जोर दिया। बैठक में उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एलडीएम, जिला मत्स्य अधिकारी, केवीके, एसडीओ कृषि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम Priyanka Niranjan ने दिया स्वास्थ्य और स्वच्छता योजनाओं पर जोर
जिलाधिकारी Priyanka Niranjan की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला समन्वय एवं अन्तर्विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी Priyanka Niranjan ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, पंचायतीराज, शिक्षा, बाल विकास और अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले में चल रहे स्वास्थ्य अभियानों के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यक दवाएं पहुँचाई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी बस्ती, गांव या वार्ड को दवा वितरण से वंचित नहीं छोड़ा जाए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव और वितरण नियमित रूप से किया जाए।
स्वच्छता पर बल देते हुए जिलाधिकारी Priyanka Niranjan ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चलना चाहिए। नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे की प्रक्रिया लगातार होनी चाहिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को निर्देश दिया कि स्वच्छता कार्यों की निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की जाएं।
जिलाधिकारी Priyanka Niranjan ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए। उन्होंने चेतावनी दी कि जनहित कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध व प्रभावी कार्रवाई अनिवार्य है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा, डा. जय गोविंद, डॉ. सीके वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, डीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम Priyanka Niranjan के निर्देशन में Kanya Janmotsav का आयोजन
जिलाधिकारी Priyanka Niranjan के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पण्डरी कृपाल में मंगलवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत Kanya Janmotsav का आयोजन किया गया। बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक संदेश देने और लिंग समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र त्रिपाठी ने एक बालिका से केक कटवाकर की।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर चेतना सिंह ने सेंटर पर महिलाओं को मिलने वाली सहायता और सेवाओं की जानकारी दी। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर (एचईडब्ल्यू) शिवेंद्र श्रीवास्तव ने महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर साझा किए। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने ‘हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन’ योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर भी चस्पा किया गया।
Kanya Janmotsav में किरन गुप्ता बीसीपीएम, अनुराग श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, रोहित शर्मा, आशा कार्यकर्ता, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : Land dispute में टंकी पर चढ़ गया युवक, मचा हड़कंप
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
