Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने दी जान! शादी तय होने...

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने दी जान! शादी तय होने से था गुस्सा

रविवार को पक्षों के बीच हुई थी पंचायत, सामाजिक दबाव से आहत था प्रेमी

सरेआम प्रेमिका की हत्या से पूरे गांव में दहशत, बंदूक से निकली गोलियों से गिरी दो लाशें

प्रादेशिक डेस्क

कन्नौज। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के एक युवक ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। युवक अपनी प्रेमिका की शादी तय होने से आहत था और पंचायत के फैसले से बौखला गया था। वारदात को आज तड़के तीन बजे अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार, सौरिख थाना क्षेत्र के कुठला गांव निवासी महिपाल सिंह यादव उर्फ फौजी का 22 वर्षीय बेटा देवांशू उर्फ अन्नू, पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की 21 वर्षीय दीप्ति से बीते तीन वर्षों से प्रेम करता था। दीप्ति बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी और परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर उन्होंने उसकी शादी औरैया जिले के चिट्ठा गांव में तय कर दी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, प्रेमिका की हत्या से पहले युवक ने दीप्ति के मंगेतर को तालग्राम जाकर धमकाया था। इस पर दीप्ति के पिता ने सख्ती दिखाई और रविवार को दोनों परिवारों के बीच पंचायत बुलाई गई। पंचायत में देवांशू ने सार्वजनिक रूप से संबंध खत्म करने की बात मानी। लेकिन भीतर ही भीतर वह निर्णय से टूट चुका था।

यह भी पढें: कासगंज हत्याकांडः 9 बच्चों की मां पति की हत्या कर प्रेमी संग फरार

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने दी जान! शादी तय होने से था गुस्सा
इसी तालाब के किनारे देवांशू ने खुद को मारी गोली, मौके पर जांच करती पुलिस

पुलिस के अनुसार, सोमवार तड़के तीन बजे देवांशू ने पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक उठाई और चुपचाप दीप्ति के घर पहुंच गया। छत पर छोटी बहन के साथ सो रही दीप्ति के माथे में बंदूक सटाकर प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद 20 मीटर दूर तालाब किनारे खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से बंदूक और खोखे बरामद किए गए। देवांशू का परिवार घटना के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया।

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने दी जान! शादी तय होने से था गुस्सा
रोते बिलखते दीप्ति के परिजन

घटना से पहले की पंचायत के कारण यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रेमिका की हत्या पूर्व नियोजित थी। दीप्ति के पिता अशोक पाल तालग्राम में लाइनमैन हैं और परिवार में अब पत्नी, छोटी बेटी व बेटा शोक में डूबे हैं। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रेमिका की हत्या के इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की ओर से लिखित तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि देवांशू शांत प्रवृत्ति का लड़का था, लेकिन प्रेमिका की हत्या जैसा जघन्य कृत्य कर वह सभी को चौंका गया। इस दोहरे कांड ने न केवल दो जिंदगियों को खत्म किया बल्कि दो परिवारों को भी बरबादी की कगार पर ला दिया।

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने दी जान! शादी तय होने से था गुस्सा
रोते बिलखते देवांशू के परिजन

यह भी पढें: 3 सपा विधायक निष्कासितः पार्टी विरोधी गतिविधियों पर बड़ा फैसला

RELATED ARTICLES

Most Popular