Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीPolice training की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भिन्गा पहुंचे IG

Police training की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भिन्गा पहुंचे IG

IG ने दी चेतावनी- अनुशासन भंग हुआ तो अफसरों को नहीं मिलेगी कोई राहत

Police training के दौरान अव्यवस्था पर कार्रवाई होनी तय, IG ने जताई गहरी नाराज़गी

संवाददाता

श्रावस्ती। Police training की व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन करने देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक बुधवार को श्रावस्ती जिले की पुलिस लाइन भिनगा पहुंचे। यहां पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के तहत चयनित रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

आईजी पाठक ने प्रशिक्षण बैरक, भोजनालय, स्नानागार, शुद्ध पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि police training सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की सशक्त कानून-व्यवस्था की नींव है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे।

निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण से जुड़े सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया। आईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और तत्परता से करें ताकि police training में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रिक्रूट आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और व्यवहारिक अनुशासन प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी पढें: योगी-बृजभूषण मुलाकात पर अटकलों को विराम, नेता जी ने बताई अंदर की बात!

Police training की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भिन्गा पहुंचे IG
श्रावस्ती पुलिस लाइन में प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण करते IG अमित पाठक

आईजी पाठक ने पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में police training कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन का कड़ाई से पालन करें और हर आदेश का गहराई से पालन करें। इस अवसर पर उन्हें RTC ट्रेनिंग की मूल अवधारणाओं और शारीरिक/मानसिक अनुशासन पर ब्रीफ किया गया।

इस निरीक्षण में विधायक रामफेरन पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आईजी ने यह भी कहा कि police training के पूरे कार्यक्रम को इस तरह संचालित किया जाए कि राज्य स्तर पर इसे एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि रिक्रूट्स की किसी भी आवश्यकता की अनदेखी की गई, तो न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित होगी बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि police training एक दीर्घकालिक निवेश है जिसमें चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। आईजी ने अंत में सभी संबंधित अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पारदर्शिता, अनुशासन और गुणवत्ता को सर्वोपरि रखें अन्यथा कार्यवाही से परहेज नहीं किया जाएगा।

यह भी पढें: जगदीप धनखड़ का इस्तीफाः हाईकमान के दबाव में देर रात लिया फैसला!

Police training की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भिन्गा पहुंचे IG
विधायक संग बैठक में प्रतिभाग करते आईजी अमित पाठक

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular