कलंकित हुआ पति-पत्नी का रिश्ता
लव अफेयर के चक्कर में पत्नी ने कराई पति की नृशंस हत्या
पति-पत्नी का रिश्ता हुआ दागदार, 35 हजार रुपए में दी थी हत्या की सुपारी
कृष्णा टेकरीवाल
बांका (बिहार)। पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास, समर्पण और प्रेम का प्रतीक माना जाता है, लेकिन बिहार के बांका जिले में यह पवित्र रिश्ता उस वक्त कलंकित हो गया जब एक पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही पति की नृशंस हत्या करवा दी। 11 अप्रैल को अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके में मिली सिरकटी लाश ने जहां पूरे इलाके को दहला दिया, वहीं इस मामले की गुत्थी सुलझते ही इंसानियत को शर्मसार करने वाला सच सामने आया।
हत्या की यह खौफनाक वारदात ‘पति-पत्नी का रिश्ता’ जैसे पवित्र संबंध को दागदार बना गई है। मृतक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में जैसे-जैसे परतें खुलीं, हत्या के पीछे का प्रेम संबंध और लालच से भरा षड्यंत्र सामने आता गया।
सुपारी देकर पति को मरवाया, शव को फेंका नहर में
रिंकु कुमारी, मृतक बिहारी यादव की पत्नी, ने अपने अवैध प्रेम संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में सामने आया कि रिंकू का गांव के ही कुछ पुरुषों से अवैध संबंध था। जब पति को इसका पता चला और उसने विरोध करना शुरू किया, साथ ही पैसों की आपूर्ति बंद कर दी, तब रिंकू ने अपने प्रेमी बालेश्वर हरिजन और महिला सहयोगी बिजुला देवी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
इस खौफनाक योजना के तहत रिंकु ने बालेश्वर को 35 हजार रुपये की सुपारी दी। फिर 11 अप्रैल को धारदार हथियार से गला रेतकर बिहारी की हत्या कर दी गई और शव को विलासी नहर में फेंक दिया गया।
यह भी पढें: मौसम : यूपी में बारिश बिजली का तांडव, 10 मौतें
सबूतों सहित तीनों आरोपी गिरफ्तार
अमरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों रिंकु कुमारी, बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवीकृको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, खून से सना कपड़ा, मृतक का मोबाइल और शव से अलग सिर बरामद किया है। इस निर्मम हत्या के बाद पति-पत्नी का रिश्ता पूरे समाज के सामने शर्मसार हो गया। रिंकु ने न केवल अपने सिंदूर को कलंकित किया बल्कि इंसानियत को भी तार-तार कर दिया।
प्रेम में अंधी पत्नी ने मानवता को किया तार-तार
पति-पत्नी का रिश्ता जहां एक पवित्र बंधन होता है, वहां इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा को चकनाचूर कर दिया। रिंकु कुमारी ने जिस तरह लालच और वासना के वशीभूत होकर अपने ही पति की निर्मम हत्या करवाई, वह सभ्य समाज के लिए चेतावनी है। अपने प्रेमी के लिए पति को मौत के घाट उतारने की यह साजिश इस बात की मिसाल है कि जब रिश्तों में स्वार्थ हावी हो जाता है, तब परिणाम कितना वीभत्स हो सकता है।
यह भी पढें: अंबेडकर के अद्वितीय विचारों को भुलाना असंभव-आयुक्त
स्थानीय लोगों में आक्रोश, समाज स्तब्ध
रामपुर बहियार इलाके के लोग इस घटना से हतप्रभ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रिंकु जैसी महिला इस हद तक गिर सकती है। गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि ऐसा क्रूर चेहरा पहली बार देखा है जिसने पति-पत्नी का रिश्ता बदनाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर हत्या, साजिश रचना और साक्ष्य मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पति-पत्नी का रिश्ता कब टूट जाता है?
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि पति-पत्नी का रिश्ता कब और कैसे दरकता है। जब आपसी विश्वास टूटता है, संवाद बंद होता है और रिश्तों में तीसरा व्यक्ति प्रवेश कर जाता है, तब संबंध का अंत बेहद भयानक रूप ले सकता है। यह घटना एक चेतावनी है उन सभी के लिए जो रिश्तों को हल्के में लेते हैं या उन्हें महज जरूरत का साधन समझते हैं।
रिश्ते की मर्यादा की भी हुई हत्या
बांका की यह वारदात न केवल एक व्यक्ति की हत्या है, बल्कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते की मर्यादा की भी हत्या है। यह दिखाता है कि जब लालच, वासना और स्वार्थ रिश्तों पर हावी हो जाते हैं, तब परिणाम कितना भयावह हो सकता है। ‘पति-पत्नी का रिश्ता’ शब्द अब सिर्फ कानूनी या सामाजिक बंधन नहीं रह गया, बल्कि यह घटना बताती है कि इसे बचाना और निभाना आज के दौर में एक बड़ी चुनौती बन गया है।
यह भी पढें: मोहन भागवत ने किया प्रदेश के पहले संघ भवन का उद्घाटन
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com