एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में हुई पासी गैंग के खूंखार सरगना की मौत
गोंडा के डिक्सिर में हुई युवक की हत्या में शामिल था पासी गैंग का सरगना ज्ञान चंद
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। पासी गैंग के एक लाख रुपए के इनामी सोनू उर्फ भुर्रे पासी के चिता की राख भी ठंडी नहीं हो पाई थी कि इसी गिरोह का सरगना व एक लाख रुपए का इनामी ज्ञान चंद्र पासी बुधवार को बाराबंकी पुलिस व एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में माया गया।
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित चौकाघाट के जंगल में करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में पासी गैंग के ज्ञान पासी को तीन गोलियां लगीं। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले 20 मई को इसी गैंग का सोनू पासी गोंडा जिले में उमरी बेगमगंज, खोंड़ारे व एसओजी के साथ संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया था।
पासी गैंग के ज्ञान चंद्र पासी पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट समेत 70 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। वह पासी गैंग का सरगना था और हाल ही में गोंडा में एक युवक की हत्या में शामिल था। उसके खिलाफ गोंडा और बाराबंकी जिलों में कई वारदातें दर्ज थीं। यूपी एसटीएफ और गोंडा पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
तीन गोलियां लगीं, दो साथी फरार
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे जंगल में तीन बदमाशों के होने की सूचना मिली। STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पासी गैंग के ज्ञान चंद्र पासी को सिर, सीने और जांघ में गोली लगी। घटनास्थल से उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है।

यह भी पढें: दानिश से सम्बंधों पर Jyoti Malhotra चुप्प!
मुलायम सरकार में भाई भी मारा गया था
पासी गैंग का यह सरगना कोई नया नाम नहीं था। वर्ष 2002 में ज्ञान चंद्र ने पूरे लाली गांव के लश्करी यादव की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। इस हत्याकांड की गूंज विधानसभा तक पहुंची थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दबिशें तेज कराईं। पुलिस ने ज्ञान के भाई ननकू पासी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
2020 में जेल में रहकर भी मांगी थी फिरौती
पासी गैंग के ज्ञान चंद्र की आपराधिक यात्रा यहीं नहीं रुकी। 2016 में उसने बालमाचार गांव के शिवकुमार सिंह की हत्या कर दी थी। 2020 में जेल में रहते हुए उसने भोलीलाल गांव के कृष्ण प्रताप सिंह से चिट्ठी भेजकर फिरौती मांगी थी। 2020 में ही करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन छूटने के बाद उसने फिर से गिरोह सक्रिय कर वारदातों की झड़ी लगा दी।
24 अप्रैल को युवक की हत्या में शामिल था
24 अप्रैल को गोंडा के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में पासी गैंग ने डकैती के दौरान शिवदीन (22) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शिवदीन ने डकैती का विरोध किया था और बदमाशों में से सोनू पासी उर्फ भुर्रे को पकड़ लिया था। उसे छुड़ाने के लिए तमंचे से गोली मार दी गई थी। उसी घटना में ज्ञान पासी भी शामिल था।

इस मुठभेड़ से सम्बंधित अन्य खबर : इनामी बदमाश ढ़ेर, मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष
लगातार हो रहे हैं एनकाउंटर
बीते चार दिनों में यह चौथा एनकाउंटर है। 18 मई को दो और 20 मई को पासी गैंग के सोनू पासी मारा गया था। इन मुठभेड़ों में एक सिपाही भी शहीद हुआ है। ज्ञान चंद्र पासी पर भी एक लाख रुपये का इनाम था।
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया
घटनास्थल से पुलिस ने एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर की बंदूक, 12 बोर की बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पासी गैंग के लगातार सफाए के बाद भी इलाके में दहशत बनी हुई है। दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक और सीओ लगातार निगरानी कर रहे हैं।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
