एक ही परिवार के सात लोगों के सामूहिक आत्महत्या से इलाके में फैला मातम
देहरादून निवासी परिवार के सभी सदस्यों ने बीती रात पंचकुला में किया सामूहिक आत्महत्या
राज्य डेस्क
पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में सोमवार रात एक हृदय विदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया। कर्ज में डूबे उत्तराखंड के एक परिवार के सात सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में दंपती, उनके तीन मासूम बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता शामिल हैं। यह दुखद घटना सेक्टर-27 में एक कार में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कर्ज ने छीनी सात जिंदगियां
पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तराखंड नंबर की कार में सात लोगों को बेहोशी की हालत में पाया। सभी को तुरंत सेक्टर-26 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रवीण मित्तल (42) को छोड़कर बाकी छह सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रवीण की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल (42), उनकी पत्नी रेखा मित्तल (38), उनके बेटे आरव मित्तल (12), बेटियों अनन्या मित्तल (10) और काव्या मित्तल (8), प्रवीण के पिता देशराज मित्तल (70), और माता शांति मित्तल (65) के रूप में हुई। पुलिस को कार से बच्चों के स्कूल बैग, खाने-पीने का सामान, कपड़े और अन्य सामान मिला है।
यह भी पढें: Gonda Capsule : CM ने जिले को दी 2 स्कूलों की सौगात

टूर एंड ट्रैवल्स बिजनेस में घाटे ने तोड़ा हौसला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था। यह व्यवसाय सफल नहीं हुआ और भारी घाटा हुआ। परिवार पर कर्ज का बोझ इतना बढ़ गया कि उनका गुजारा भी मुश्किल हो गया था। परिवार पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस के मुताबिक, कर्ज की वजह से परेशान होकर परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पंचकूला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक, डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एसएफएल) की टीम ने मौके से सबूत जुटाए। डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत होता है। कार का गहन मुआयना किया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, लेकिन उसका विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

यह भी पढें: प्राइमरी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का अभूतपूर्व फैसला
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
