Tuesday, January 13, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयपहलगाम आतंकी हमला के मास्टर माइंड ने फिर उगला जहर

पहलगाम आतंकी हमला के मास्टर माइंड ने फिर उगला जहर

पाक में ’हीरो’ बनकर घूम रहा पहलगाम आतंकी हमला से जुड़ा आतंकी

इंटरनेशनल डेस्क

इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमला के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। यह तनाव अभी भी बरकरार है और दोनों देशों की सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी है। 22 अप्रैल को हुए इस क्रूर आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और 20 घायल हो गए थे। इस नृशंस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 7 मई को तड़के ’ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसने पाकिस्तान को करारा संदेश दिया कि भारत अब हर आतंकी हरकत का जवाब ठोस तरीके से देगा।

पहलगाम आतंकी हमलाः TRF का चेहरा, लश्कर का दिमाग
इस हमले की जिम्मेदारी भले ही द रेसिस्टेन्स फ्रंट (TRF) ने ली हो, लेकिन इसके पीछे का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी है। हमले के ठीक पहले वह भारत के खिलाफ जहर उगलता हुआ देखा गया था और अब वह फिर सामने आ गया है।

पाकिस्तान में आतंकी रैली, कसूरी की जहरीली भाषा
हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित एक आतंकियों की रैली में सैफुल्लाह कसूरी सार्वजनिक रूप से सामने आया। यह पहलगाम आतंकी हमला के बाद पहली बार था, जब उसने खुलकर रैली में भाषण दिया। कसूरी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने उसे पहलगाम हमले का आरोपी बनाकर ’दुनियाभर में मशहूर’ कर दिया है। करीब 20 मिनट के अपने भाषण में कसूरी ने भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदुओं के खिलाफ जमकर भड़काऊ बातें कहीं।

यह भी पढें: UP News : सेना प्रमुख की रहस्यमयी दीक्षा से हड़कंप!

मारे गए आतंकियों को ’शहीद’ बताने की कोशिश
पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। इन मारे गए आतंकियों में मुदासिर अहमद भी शामिल था, जिसे भारत की सुरक्षा एजेंसियां खूंखार आतंकी मानती थीं। कसूरी ने रैली में ऐलान किया कि वह मुदासिर अहमद के नाम पर अस्पताल बनवाएगा। इस बयान ने पाकिस्तान की सरकार और आतंकी नेटवर्क के घनिष्ठ रिश्तों को एक बार फिर उजागर कर दिया।

आतंकी और राजनीतिक गठबंधन की सच्चाई
पहलगाम आतंकी हमला के बाद लाहौर में यह रैली लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (PMML) ने आयोजित की थी। इस रैली में कई आतंकी कमांडर, संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और पंजाब प्रांत के राजनेता भी शामिल हुए। मंच से लगातार भारत-विरोधी भाषण दिए गए और पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ को गर्व के साथ मनाया गया।

गिड़गिड़ाया था कसूरी, अब उगला ज़हर
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमला के चार दिन पहले सैफुल्लाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में एक सभा में भारत और हिंदुओं के खिलाफ धमकियां दी थीं। उसने कश्मीर में ’जिहाद’ छेड़ने और कत्लेआम की बातें की थीं। लेकिन जब भारत सरकार ने चेतावनी दी कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, तो कसूरी ने अचानक सुर बदलते हुए एक वीडियो जारी किया और खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह केवल झूठे आरोपों का शिकार हो रहा है। उसने दुनिया से अपील की थी कि भारत उसके और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा है।

यह भी पढें: Ayodhya : रामपथ पर Non-Veg बिक्री पर कड़ी रोक

भारत की सख्त नीति और स्पष्ट संदेश
भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमला के बाद जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक जवाबी हमला किया, उसने न केवल पाकिस्तान को सैन्य स्तर पर चेताया, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी उसकी पोल खोल दी। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशें भी भारत ने विफल कर दीं और पाक सैन्य ठिकानों को जवाबी निशाना बनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी
सैफुल्लाह कसूरी का खुलेआम भाषण और आतंकियों के लिए अस्पताल बनवाने का वादा पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को और भी खराब कर रहा है। भारत इस मुद्दे को जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक मंचों पर उठा सकता है। लगातार यह संकेत मिल रहे हैं कि भारत अब कूटनीतिक संयम से ज्यादा जवाबी कार्रवाई को तरजीह देगा।

पहलगाम आतंकी हमला बना दो देशों के रिश्तों का नाजुक मोड़
पहलगाम आतंकी हमला केवल एक घटना नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का प्रतीक बन गया है। भारत की कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि वह अब आतंक को झेलने के बजाय जड़ से खत्म करेगा। वहीं पाकिस्तान की राजनीति और आतंकी नेटवर्क का गठजोड़ पूरी दुनिया के सामने उजागर होता जा रहा है। आने वाले दिनों में इस घटनाक्रम के कई और परतें खुलने की उम्मीद है।

पहलगाम आतंकी हमला के मास्टर माइंड ने फिर उगला जहर

यह भी पढें: Eid Ul Adha पर क्या जमेगा? सूट या साड़ी

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular