अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के जुड़ी कुइयां गांव के पास बुधवार को सरयू नहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय जीशान मंसूरी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बस्ती जनपद के बभनान का निवासी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीशान पिछले तीन वर्षों से अपने नाना रहमतुल्ला के साथ जुड़ी कुइयां गांव में रह रहा था। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे नहर से बाहर निकाला। अचेत अवस्था में पहले उसे पचपेड़वा ले जाया गया और फिर परिजनों द्वारा घर लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव बभनान ले जाया गया। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने नहर किनारे सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की है। हालांकि थाना प्रभारी पचपेड़वा सत्येंद्र बहादुर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
