एयरस्पेस बंद, उड़ानें प्रभावित, स्कूल और कॉलेजों पर लग गए ताले
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में मौजूद रहे नागरिक प्रशासन के अधिकारी
इंटरनेशनल डेस्क
लाहौर। भारत द्वारा किए गए आपरेशन सिंदूर से सहमे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल लागू कर दिया गया है। बीती रात सेना ने ’ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए नौ स्थानों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। वहीं, पाकिस्तानी सेना के जवान और मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सदस्य बुधवार को आपरेशन सिंदूर में मारे गए लोगों के जनाजे में शामिल हुए।
जमात उद-दावा के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम ने कहा कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज-ए-जनाजा अदा की गई। कय्यूम खुद भी जनाजे में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस जनाजे में नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए। भारत के ’ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाए कय्यूम ने कहा, भारत ने जो हमला किया है, उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब हमला हुआ, ये तीनों लोग मस्जिद के पास एक कमरे में सो रहे थे और मस्जिद तबाह हो गई।
एयरस्पेस बंद, उड़ानों पर सीधा असर
’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी प्रशासन ने 48 घंटे के लिए एयरस्पेस बंद करने का निर्णय लिया। इस कदम का असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी देखने को मिला। कराची, लाहौर और इस्लामाबाद से उड़ानें रद्द कर दी गईं। आठ घंटे बाद आंशिक उड़ानों की अनुमति मिली, लेकिन लाहौर का हवाई क्षेत्र फिर से 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया।

यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर : भारत का पाक पर एअर स्ट्राइक
स्कूल-कॉलेज बंद, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल लगाए जाने की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षा एजेंसियां और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
भारतीय हमले में 26 की मौत, 46 घायल
पाकिस्तान सेना के अनुसार, भारतीय मिसाइल हमलों (ऑपरेशन सिंदूर) में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 अन्य लोग घायल हैं। ये हमले पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कई इलाकों में आधी रात के बाद किए गए। पाक सेना ने दावा किया कि किसी भारतीय विमान ने सीमा का उल्लंघन नहीं किया।

ऑपरेशन सिंदूर : भारत का तीखा पलटवार
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। भारत की इस सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान आपातकाल की जमीन तैयार की।
यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ हमने अपने अधिकार का किया प्रयोग-मिस्त्री
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आपात बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हालात की गंभीरता को देखते हुए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की आपात बैठक बुलाई। इसमें सेना प्रमुख, प्रांतों के मुख्यमंत्री और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। दो घंटे चली इस बैठक में सीमाओं की सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई।
कराची एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आज सुबह कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में अफरा-तफरी और भय का माहौल देखा गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम एशिया और खाड़ी देशों के लिए उड़ानें धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं, लेकिन स्थिति अब भी सामान्य नहीं हुई है।

यह भी पढें: आपरेशन सिंदूर : मसूद अजहर का परिवार तबाह, 14 मरे
सीमावर्ती इलाकों में तनाव और पलायन
भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी तनाव चरम पर है। ’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत ने पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को सतर्क कर दिया है। सीमावर्ती गांवों में भय का माहौल है और कई परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में सरकार और सेना की रणनीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आम नागरिकों में यह चिंता बनी हुई है कि कहीं हालात और न बिगड़ न जाएं। विपक्षी नेताओं ने शहबाज सरकार की आलोचना करते हुए इसे कूटनीतिक विफलता बताया है।
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: ट्रेंडिंग न्यूज़ : आज की ताजा खबरें
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
