Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : ओ-लेवल परीक्षा की प्रतिभाओं का सम्मान

Gonda News : ओ-लेवल परीक्षा की प्रतिभाओं का सम्मान

ICIT कंप्यूटर एजूकेशन सेंटर के ओ-लेवल परीक्षा के मेधावी सम्मानित

संवाददाता

गोंडा। ओ-लेवल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हुए आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में शनिवार को एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की मेहनत को सार्वजनिक मंच पर सराहा गया, बल्कि तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने का प्रयास भी रहा।

कार्यक्रम में ओ-लेवल परीक्षा पर आधारित प्रमाण-पत्र वितरण और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप रहे, जिन्होंने सफलता के मूल मंत्रों को साझा कर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक बने मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और माता-पिता का सम्मान जीवन में सफलता के अनिवार्य तत्व हैं। उन्होंने कहा कि ओ-लेवल परीक्षा केवल तकनीकी योग्यता का प्रमाण नहीं बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

यह भी पढें:IAS IPS Transfers: बड़ा फेरबदल, 68 अफसर बदले

विशिष्ट अतिथियों ने साझा की सफलता की राह
ओ-लेवल छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा नेता मनीष द्विवेदी, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव और उत्कर्ष पाण्डेय उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने तकनीकी शिक्षा की वर्तमान स्थिति और युवाओं की भागीदारी पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ओ-लेवल परीक्षा जैसी तकनीकी परीक्षाएं युवाओं को नए अवसर देती हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती हैं। इस प्रकार के सम्मान समारोह युवाओं के आत्मबल को सशक्त करते हैं।

आईसीआईटी सेंटर गोंडा में आयोजित ओ-लेवल परीक्षा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
ओ-लेवल परीक्षा सम्मान समारोह

प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी पाकर खिल उठे विद्यार्थी
मुख्य अतिथि द्वारा ओ-लेवल परीक्षा में सफल 22 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। सम्मानित विद्यार्थियों में राशि गुप्ता, शिवांशी राज, जय प्रकाश मौर्य, मोहम्मद फैज़ान, पिंटू यादव, अजय कुमार मौर्या, निशा साहू, नज़रेन बानो, शालिनी मौर्या, उन्नति कश्यप, गुंजन वर्मा, हाशिम, शिखा तिवारी, तन्मय कुमार, सौरभ सिंह, आकांक्षा कसौधन, आयुषी सिंह, नेहा विश्वकर्मा, प्रशांत तिवारी, कार्तिक पाण्डेय, अनुष्का सिंह और शैली पाण्डेय शामिल रहे।

यह भी पढें: UP News : 90 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मची खलबली

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता आत्मविश्वास
ओ-लेवल परीक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है, जिससे तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक वृद्धि हो रही है। यह आयोजन उन विद्यार्थियों के लिए भी संदेश है जो पिछले परिणामों से निराश हो जाते हैं। इस समारोह ने यह साबित कर दिया कि मेहनत कभी उपेक्षित नहीं होती।

शिक्षकों और समाज की भागीदारी
ओ-लेवल छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण शिवम सिंह, माया राम यादव, ऋतिक अवस्थी, कनक मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव, गणेश कुमार और गौरव कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इनके प्रयासों से विद्यार्थियों की तैयारी और मार्गदर्शन सुनिश्चित हुआ।

यह भी पढें:गोंडा न्यूज : किशोरी से गैंगरेप, दोषियों को सजा

अंत में हुआ आभार प्रदर्शन
समारोह के अंत में निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ओ-लेवल परीक्षा के माध्यम से तकनीकी शिक्षा को और अधिक समृद्ध किया जाएगा और विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

ओ-लेवल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि
ओ-लेवल परीक्षा सम्मान समारोह
Gonda News : ओ-लेवल परीक्षा की प्रतिभाओं का सम्मान
भाजपा के जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का सम्मान करते संस्थान के निदेशक

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular