Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भव्य ओरिएंटेशन आयोजित

Gonda News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भव्य ओरिएंटेशन आयोजित

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में चयनित युवाओं का किया मार्गदर्शन

मोबाइल का सीमित प्रयोग करें, छात्र पूरी लगन से करें पढ़ाई-मण्डलायुक्त

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि आपके भीतर की क्षमता, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का भी मूल्यांकन हैं। इस मार्ग में धैर्य, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी हैं। आज का युग सूचना और तकनीक का है, अतः स्मार्ट वर्क के साथ हार्ड वर्क करें। समय का सदुपयोग करें, और नकारात्मकता से दूरी बनाएं। वह शुक्रवार को डा. सम्पूर्णानंद प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत चयनित युवाओं के ओरिएंटेशन कार्यक्रम व मेधावी सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

मां-बाप के सपनों को करें साकार
आयुक्त ने कहा आप सब आपके माता-पिता के सपनों को साकार करें। यह समय आपके लिए बहुत ही कीमती है। इस समय आप जो भी तैयारी करेंगे, उसका फल आपको आगे मिलेगा। यदि आप इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो आपका भविष्य भी अंधकार में चला जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सभी छात्र पूरी मेहनत व ईमानदारी से परीक्षाओं की तैयारी करें। मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि इस मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से होनहार छात्र निकल कर प्रशासनिक सेवा में आएं और देश व प्रदेश को अपनी सेवा प्रदान करें।

यह भी पढें: Gonda News: जानें कैसे होगा मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान का आबंटन?

टाइमर लगाकर करें राइटिंग की प्रेक्टिस-आयुक्त
आयुक्त ने कहा कि असफलता भी एक अनुभव है, जो आपको अगली सफलता के लिए तैयार करती है। उन्होंने हॉल में मौजूद युवक युवतियों को पूरी लगन से तैयारी करने की सीख दी। आयुक्त ने कहा कि ईमानदारी के साथ टाइमर लगाकर राइटिंग प्रैक्टिस करना जरूरी है। इससे आपकी लेखन क्षमता विकसित होगी। साथ ही आपको शब्द भंडार भी बढ़ाना होगा। इसके लिए डिक्शनरी बुक अपने पास रखें। आप ओवर आल एनवायरनमेंट को ध्यान रखते हुए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें। युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए आयुक्त ने इन प्रेरक पंक्तियों से अपनी बात खत्म कीः ’गिरते हैं सह सवार ही मैदान ए जंग में, वह तिफ्ल क्या गिरेंगे, जो घुटनों के बल चलें।’

Gonda News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भव्य ओरिएंटेशन आयोजित
गोंडा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सम्बोधित करते मण्डलायुक्त

हार्ड वर्क का कोई विकल्प नहीं-अंकिता
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रतिभागी बच्चों से जानना चाहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से उनकी अपेक्षा क्या है? इस पर सिविल सर्विसेज की कोचिंग के लिए चयनित छात्र विपिन यादव ने क्लास में टेस्ट सीरीज साथ में उपलब्ध कराए जाने की मांग की। एसएससी की प्रतिभागी प्रिया शुक्ला ने कहा कि हर शनिवार को एक मॉक टेस्ट होना चाहिए। सौरभ शुक्ल ने एक दिन में दो विषय पढ़ाए जाने की अपील किया। अनुतोष वर्मा ने प्रिंटेड नोट्स उपलब्ध कराए जाने और लाइब्रेरी में एसी लगवाने की बात की। सीडीओ ने प्रतिभागियों को तैयारी के दौरान के टिप्स देते हुए कहा कि उन्हें नोट्स बनाना अनिवार्य है। उसका पुनरीक्षण जरूर करें। मॉक टेस्ट नियमित रूप से देते रहें। गलतियां जितनी कम करेंगे, परीक्षा में उतना अच्छा करेंगे। तैयारी के दौरान हमें मेंटल और फिजिकल रूप से अपने को मजबूत बनाए रखना है।

यह भी पढें: UPPSC RO/ARO Admit Card जारी

सीडीओ ने कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं को बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहती हैं। इसी क्रम में आज का यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया है। इससे पूर्व कभी ऐसा आयोजन नहीं किया गया। सीडीओ ने कहा कि बेहतर समन्वय के लिए एक पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है। आप समिति के माध्यम से उन तक अपनी बात सीधे पहुंचा सकते हैं। सीडीओ ने जनवादी कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के साथ अपनी बात समाप्त कीः
‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।’

Gonda News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भव्य ओरिएंटेशन आयोजित
गोंडा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

समस्याओं से विचलित होने की जरूरत नहीं-डा. गरिमा
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व मंडलायुक्त की धर्मपत्नी गरिमा भूषण ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में समस्याएं तो आएंगी, किंतु हमें विचलित नहीं होना है। आप खुद संकल्प लें और अपने लक्ष्य के प्रति जुट जाइए। उन्होंने सभी छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सफलता के लिए अनुशासित अध्ययन, निरंतर अभ्यास व आत्म-मूल्यांकन आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को पाठ्यक्रम की गहराई से पढ़ाई करने, ग्रुप डिस्कशन में भाग लेने और सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने की सलाह दी।

यह भी पढें: पंच परिवर्तन से बदल जाएगा समाज का चेहरा-मोहरा

पहले गोल सेट करें, फिर उस पर काम करें-डा. तन्वी
पुलिस अधीक्षक की पत्नी व यूपी पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की अध्यक्ष डा. तन्वी जायसवाल ने कहा कि सामान्यतया मुफ्त में मिलने वाली चीजें लोगों को व्यर्थ लगती हैं। किंतु अब वक्त बदल रहा है। आप सभी के लिए पूरी तरह से मुफ्त में संचालित की जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत अच्छा करने वाली है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों को वेरी शॉर्ट टर्म, शार्ट टर्म और लांग टर्म गोल बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पहले मोस्ट शार्ट टर्म गोल एचीव करके अपने अंदर विजेता बन सकने का भाव और विश्वास पैदा करें। शॉर्ट कट रास्ता कभी मत चुनें। यह आपको कभी सफलता नहीं दिला सकता। डा. तन्वी ने युवाओं को न्यूज पेपर जरूर पढ़ने का सुझाव दिया।

कोचिंग पर पूरी तरह आश्रित न बनें-मनोज रावत
एएसपी (पूर्वी) मनोज रावत ने कहा कि कोचिंग को गंभीरता से लें, उससे मार्गदर्शन प्राप्त करें, किंतु पूरी तरह से उसी पर निर्भर न रहें। कोचिंग हमें केवल रास्ता दिखाती है, मंजिल तक नहीं पहुंचाती। उन्होंने एक विषय पर कई पुस्तकों को बार-बार बदलकर पढ़ना अनुचित बताया। एएसपी ने कहा कि एक विषय की 50 पुस्तकें पढ़ने के बजाय एक ही पुस्तक को 50 बार पढ़ें। युवाओं को अंदर से मजबूत बनने की सीख देते हुए एएसपी ने कहा कि आपके आसपास के कई लोग आपके बारे में नेगेटिव बात भी करेंगे, किंतु उससे घबराना नहीं है, क्योंकि संकल्प और लक्ष्य आपका है। उनका नहीं। तैयारी को पूरी तरह से निर्विघ्न बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से एक दिन कम पढ़ाई किया है, तो अगले दिन उसकी भरपाई जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि स्वर्ग सब जाना चाहते हैं, किंतु मरना कोई नहीं चाहता। जबकि सच्चाई यही है कि बिना मरे स्वर्ग नहीं मिलेगा।

Gonda News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भव्य ओरिएंटेशन आयोजित
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण का स्वागत करती मुख्य विकास अधिकारी

यह भी पढें: Pahalgam Attack को अंजाम देने वाला TRF आतंकी संगठन घोषित

आप खुद लिखिए अपनी कुण्डली-प्रो. रवींद्र पाण्डेय
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बिना एकाग्रता के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होगी। आप अपनी गोपनीय कुंडली खुद लिखिए। उसमें लिखिए कि आप कब, क्या पाना चाहते हैं? फिर उस पर मन लगाकर काम शुरू कर दीजिए। आयुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय, एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर के पूर्व प्राचार्य डा. ओंकार प्रसाद मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रामचंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के समन्वयक नीरज पाण्डेय, शिक्षाविद आशुतोष चतुर्वेदी समेत अनेक प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

छात्रों की मांग पर तत्काल लगवाई गई एसी
कार्यक्रम के दौरान एक छात्र द्वारा पुस्तकालय में एसी लगवाने की मांग की गयी। इस पर आयुक्त ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी से विचार विमर्श करके डा. गरिमा भूषण व डा. तन्वी जायसवाल के आर्थिक सहयोग से तत्काल एसी लगवाए जाने का ऐलान किया। इस पर सभी छात्रों ने आयुक्त का जोरदार ताली बजाकर आभार व्यक्त किया। आनन-फानन में इसकी व्यवस्था कराई गई और आज ही दो एसी कालेज में पहुंच गई।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले सौरभ तिवारी, दीपिका पांडेय, पुष्कर बाबू, आकांक्षा सिंह, आनंद भाई पटेल, गणेश पांडेय, ज्योति का अभिभावकों संग सम्मान किया गया।

Gonda News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भव्य ओरिएंटेशन आयोजित
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करती डा. तन्वी जायसवाल

यह भी पढें: Thana Parsapur के प्रभारी लाइन हाज़िर, मूर्ति चोरी से मचा हड़कंप

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular