मोहन भागवत कानपुर संघ भवन उद्घाटन करते हुए

मोहन भागवत ने किया प्रदेश के पहले संघ भवन का उद्घाटन

भारत हिंदू समाज का घर है और संघ जीवन-मोहन भागवत

मोहन भागवत तीन दिन तक कानपुर में रहकर कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सोमवार को कारवालो नगर में नवनिर्मित प्रदेश के पहले संघ भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समाज को कार्य करना होगा। भारत हिंदू समाज का घर है। संघ जीवन है। संघ का कार्य सबके जीवन में सुचिता और करुणा लाना है। मोहन भागवत ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू समाज को विषमता से बाहर लाने का काम किया। मोहन भागवत पांच दिन शहर में ही प्रवास करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह प्रचारकों के साथ बैठक कर अक्तूबर में होने वाले संघ के शताब्दी वर्ष की कार्ययोजना तैयार करेंगे।

यह भी पढें: बृजभूषण का रामजीलाल पर तीखा हमला

सेवा भावना सिखाता है संघ-मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ का कार्य केवल शाखा लगाना या अनुशासन सिखाना नहीं है, बल्कि समाज में संस्कार, समरसता और सेवा की भावना को जीवित रखना है। प्रत्येक स्वयंसेवक का जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहिए। हम सभी का कर्तव्य है कि हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने आचरण, व्यवहार और कार्य के माध्यम से समाज को जोड़ें, न कि तोड़ें। हमारी शक्ति संख्या में नहीं, बल्कि हमारे चरित्र और विचारों की पवित्रता में है। संघ जीवन है, और जीवन सेवा और त्याग से महान बनता है।

यह भी पढें: पुराने वाहन नहीं भरवा सकेंगे ईंधन

राजस्थानी लाल पत्थरों से बना है संघ भवन
मोहन भागवत द्वारा उद्घाटित नवनिर्मित चार मंजिल संघ भवन में राजस्थान से लाए गए लाल पत्थरों का प्रयोग किया गया है। भवन की पेंटिंग गोबर मिश्रित विशेष पेंट से कराई गई है। भवन का मुख्य द्वार और चारदीवारी भी लाल पत्थर से बनाई गई है। भवन के बेसमेंट में पार्किंग के अलावा एक बड़ी लाइब्रेरी की स्थापना भी की गई है। यहां पर सभी हिंदू धर्मों, इतिहास को बताने वाले साहित्य और ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी गई हैं। मोहन भागवत ऐसे पहले सर संघ चालक हैं, जो उत्तर प्रदेश के किसी संघ भवन में पहली बार प्रवास कर रहे हैं। अभी तक जब भी उनका कानपुर या प्रदेश के किसी भी जिले में आना हुआ है, उनका प्रवास संघ कार्यालयों की जगह किसी अन्य स्थान पर ही रहा है।अभी तक प्रदेश में संघ की अपनी कोई ऐसी जगह नहीं थी।

यह भी पढें: मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी

प्रचारकों के साथ करेंगे बैठक
मोहन भागवत शाम को क्षेत्र, प्रांत, विभाग, जिला प्रचारकों के साथ बैठक कर सेवा, समरसता, पर्यावरण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा करेंगे। इसमें घर-घर तुलसी वितरण, प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों पर भी बातचीत की जाएगी। वह 15 तथा 16 अप्रैल को संघ के छह आयाम में से एक सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मोहन भागवत 15 को ही कोयला नगर और 16 को निराला नगर की शाखा में शामिल होने जाएंगे। 17 को संघ की प्रांत कार्यकारिणी के साथ संघ शताब्दी वर्ष में संघ पंच परिवर्तन को लेकर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढें:आकाश आनंद की माफी से पिघला मायावती का दिल

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!