Gonda : पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन
जवानों को फिट रखने में मददगार साबित होगा अत्याधुनिक जिम
शारीरिक अनदेखी के दौर में फिट इंडिया की दिशा में पुलिस का पावरफुल कदम
संवाददाता
गोंडा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गोंडा रिजर्व पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन किया। इस फिटनेस केंद्र का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है। जिम में चेस्ट प्रेस मशीन, लेग कर्ल/एक्सटेंशन, पुल डाउन मशीन, मल्टी फंक्शन स्टेशन, ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर और हाइपर एक्सटेंशन जैसे आधुनिक फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं। यह सारी सुविधा एक वातानुकूलित वातावरण में उपलब्ध कराई गई है, जिससे जवानों को थकावट या गर्मी में भी बिना किसी विघ्न के अभ्यास का अवसर मिल सके। पुलिसकर्मियों की फिटनेस उपेक्षा का शिकार न हो, इस चिंतन को यथार्थ का रूप देते हुए जिला पुलिस ने जवानों के लिए इस जिम का शुभारंभ किया है।
पुलिस के लिए गर्व का क्षण-आईजी
जिम का उद्घाटन करने के बाद आईजी ने कहा कि गोंडा पुलिस के लिए यह गर्व का क्षण है। हमारे जवानों की सेवा हर परिस्थिति में निरंतर चलती रहती है। उनकी सेहत और मनोबल का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है। यह अत्याधुनिक जिम केवल एक संरचना नहीं, बल्कि एक सोच है-स्वस्थ शरीर, सशक्त मन। यह जिम सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि जवानों के तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं से राहत देने का माध्यम भी है। प्रशिक्षित ट्रेनर की मौजूदगी में नियमित अभ्यास से न सिर्फ फिजिकल फिटनेस बढ़ेगी, बल्कि आत्मबल और कार्यक्षमता में भी व्यापक सुधार देखने को मिलेगा। मैं अपेक्षा करता हूँ कि सभी जवान इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे।

यह भी पढें: गोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया
जवानों के लिए बनेगा मील का पत्थर-एसपी
एसपी विनीत जायसवाल ने जिम के उद्घाटन अवसर पर कहा कि गोंडा पुलिस की यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट की भावना को मूर्त रूप देती है। यह जिम जवानों की फिटनेस के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। हमारे जवान दिन-रात कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाते हैं। ऐसे में उनका शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना अत्यंत आवश्यक है। हमारे जवानों का स्वास्थ्य बेहतर होगा तो वे समाज की सेवा अधिक समर्पण और कुशलता से कर सकेंगे। इस जिम में उपलब्ध आधुनिक मशीनें, प्रशिक्षित ट्रेनर और वातानुकूलित माहौल जवानों को निरंतर फिट रहने में सहायता करेंगे। यह केवल एक जिम नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और अनुशासन की दिशा में एक प्रेरक कदम है। मैं सभी पुलिसकर्मियों से आग्रह करता हूँ कि वे इस सुविधा का लाभ लें और स्वयं को स्वस्थ, ऊर्जावान व प्रेरित बनाए रखें।

फिटनेस का प्रेरणादायक संदेश
जिम का निर्माण पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया गया है। इस प्रयास की खास बात यह है कि यह सुविधा 24 घंटे जवानों के लिए उपलब्ध रहेगी। गोंडा पुलिस की यह पहल समाज में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायण पालीवाल, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढें: गोकशी के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com