Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशMehak Pari obscene reels बनाने वाले 4 गिरफ्तार

Mehak Pari obscene reels बनाने वाले 4 गिरफ्तार

रील बनाकर अश्लीलता फैलाती थीं महक और परी, हिना-आलम भी फंसे

Mehak Pari obscene reels से संभल की छवि पर धब्बा, Instagram पर कर रहे थे गंदा खेल

प्रादेशिक डेस्क

संभल। Mehak Pari obscene reels विवाद ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया, जब संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैलाने वाली महक और परी को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ हिना और जर्रार आलम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोप है कि ये सभी मिलकर Instagram पर वीडियो बनाकर अश्लीलता और गालियों का खुलेआम प्रचार कर रहे थे।

Mehak Pari obscene reels ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इन रील्स में अश्लील इशारे, भद्दी गालियां और आपत्तिजनक कपड़े पहनकर बनाए गए वीडियो से गांव और शहर की महिलाओं पर गलत असर पड़ रहा था। चारों का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना और फॉलोअर्स बढ़ाना था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऐसी रील्स से उन्हें हर महीने करीब 25 से 30 हजार रुपये की कमाई हो रही थी।

महक और परी, जो संभल के असमोली क्षेत्र की रहने वाली हैं, ने हिना और जर्रार आलम के साथ मिलकर Mehakpari143 के नाम से इंस्टा पर आईडी बनाई हुई थी। आलम वीडियो शूट करता और एडिट करता था, जबकि हिना स्क्रिप्ट में मदद करती थी। चारों मिलकर उत्तेजक कंटेंट तैयार करते और उसे Instagram पर अपलोड कर देते थे। धीरे-धीरे इनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख से ज्यादा पहुंच गई।

Mehak Pari obscene reels से लोगों में गुस्सा भर गया था। सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को महक और परी के खिलाफ नामजद मुकदमा और हिना-आलम के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज कर लिया। FIR में अश्लीलता फैलाने की धारा 296B और IT एक्ट की धारा 67 शामिल की गई।

यह भी पढें: Abhishek Prakash bribe case में नया झटका! घूसखोरी के आरोपों में सस्पेंड IAS को चार्जशीट

Mehak Pari obscene reels बनाने वाले 4 गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में गिरफ्तार चारो आरोपी

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि Mehak Pari obscene reels पर दर्जनों वीडियो मौजूद थे, जिनमें महक और परी गालियां देती और अश्लील इशारे करती नजर आती थीं। उनके साथ हिना और आलम भी इस पूरे गैंग का हिस्सा थे। पुलिस ने पहले लोकेशन ट्रेस कर सबूत जुटाए और मंगलवार को चारों को धर दबोचा। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने कहा कि इनकी वजह से संभल जैसे धार्मिक क्षेत्र की छवि खराब हो रही थी। यही वजह है कि पुलिस ने अपने ही कांस्टेबल मोहित चौधरी से तहरीर दिलवाकर दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि Mehak Pari obscene reels की वजह से गांव की युवतियों पर भी गलत असर पड़ रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को भी ब्लॉक कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अश्लीलता और भड़काऊ कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Mehak Pari obscene reels प्रकरण ने यह भी साबित कर दिया कि कमाई और पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किस हद तक बढ़ चुका है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले से जुड़े चारों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं और संभल की जनता ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढें: Divya kakron: एक और खिलाड़ी ने लिया तलाक़ का फैसला!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular