वित्त समिति की पहली बैठक में कुलपति ने अनुमोदित किया 6858.40 लाख का बजट
Maa Pateshwari University के कुलपति के सख्त निगरानी में निर्माण कार्यों को मिली प्राथमिकता
संवाददाता
बलरामपुर। Maa Pateshwari University की पहली वित्त समिति की बैठक में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए 6858.40 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। प्रस्तावित बजट में विश्वविद्यालय के निर्माण, संचालन, वेतन और परीक्षा गतिविधियों से जुड़ी सभी आवश्यकताओं के लिए विस्तृत रूप से व्यय प्रावधान किया गया। इसमें से अकेले 5931 लाख रुपए निर्माण कार्यों हेतु प्रस्तावित हैं, जो कि इस वर्ष कार्यदाई संस्था को हस्तांतरित किए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ. उपेंद्र सोनी ने बताया कि Maa Pateshwari University के वेतन मद में कुल 250 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें शिक्षणेत्तर अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन से लेकर बाह्य सेवा प्रदाता व शिक्षक वर्ग तक का खर्च शामिल है। गैर वेतन मद में शासन से प्राप्त 100 लाख के सापेक्ष कुल 105 लाख रुपए व्यय का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 5 लाख विश्वविद्यालय अपनी आय से वहन करेगा।
यह भी पढें : BSNL 1 rupee plan से सब हैरान! मिलेगा 60GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

Maa Pateshwari University ने अपनी आय से गैर वेतन मद में 147 लाख रुपए तथा विकास योजनाओं व पूंजीगत कार्यों हेतु 36 लाख रुपए का प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के आयोजन, मूल्यांकन एवं गोपनीय मुद्रण हेतु 259 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। परीक्षा परिणाम, अंक पत्र, उपाधि मुद्रण एवं वेबसाइट संचालन पर भी 30 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
Maa Pateshwari University की वित्त समिति की बैठक में वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय के स्रोतों पर भी चर्चा हुई। इसमें उच्च शिक्षा विभाग से कुल 6241 लाख रुपए के अनुदान तथा विश्वविद्यालय परिसर से 49.40 लाख की आय अनुमानित की गई है। संबद्ध महाविद्यालयों से परीक्षा, खेल, रोवर्स-रेंजर्स एवं पंजीकरण शुल्क के माध्यम से 567 लाख रुपए प्राप्त होने का अनुमान है। बैठक में विश्वविद्यालय निधि से एक मिनी बस क्रय करने और लेखाकार/सहायक कुल सचिव के माध्यम से 20 हजार रुपए तक के व्यय की अनुमति दी गई।
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन वित्त अधिकारी श्याम लाल जायसवाल ने किया। बैठक में Maa Pateshwari University के कुल सचिव परमानंद सिंह और वित्तीय समिति के सदस्य सर्वेश सिंह शामिल रहे। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ अश्वनी मिश्रा और अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन योगेंद्र प्रताप सिंह ऑनलाइन माध्यम से वित्त समिति की बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढें : UP Olympic Association: Ex. IAS राम बहादुर बने Associate Vice President
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
