Lucknow News : गोमती तट पर सजे लाखों दीप, जगमगा उठा झूलेलाल घाट
लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ में झूलेलाल घाट पर गोमती नदी के किनारे नगर निगम और गोसेवा आयोग की तरफ से दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। जिसमें तट पर सैकड़ों लोगों ने एक साथ दीप जलाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी दीपक जलाकर कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा की चौकस व्यवस्था रही।
महापौर ने कहा कि आज यहां गोमती नदी के तट पर जल रहे सभी दिए गाय के गोबर से बने हैं। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा शुभ संकेत है और आने वाले समय में गोबर का महत्व बढ़ाने वाला है।
दीपोत्सव कार्यक्रम में सहभागी बने अरुण, पवन और अच्छे लाल ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव की तरह ही लखनऊ में दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ तो दीप प्रज्वलित होने के बाद उनको अयोध्या का ही एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां आना सुखद अनुभव रहा, अब वे हनुमान सेतु मन्दिर में दर्शन कर वापस जाएंगे।