Lucknow News : करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। सरोजनीनगर थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह के सात तस्करों को पकड़ा है, जो बेशकीमती मूर्तियों को चुराकर बेचते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास जैन धर्म के 23वें गुरु तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ की अष्टधातु की मूर्ति भी बरामद की है। 
प्रभारी थानाध्यक्ष भूटान सिंह ने बताया कि नादरगंज नहर पुलिया की ओर जाने वाली रोड के पास से सात तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से दो किलो 934 ग्राम की भगवान पार्श्वनाथ की प्राचीन अष्टधातू मूर्ति बरामद की है। इनके पास से जो मूर्ति मिली है उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक है। 
पकड़े गए तस्कर कानपुर के रहने वाले सुनील कटियार, राजू सिंह, राज कुमार निषाद, महोबा निवासी शिव कुमार खगार, विनोद कुमार गुप्ता उर्फ कल्लू, मो. अफजल और हमीरपुर निवासी सलमान शाह है। इन लोगों ने यह अष्टधातु की मूर्ति बांदा के कबरई से हासिल की और हवाला के जरिये एंटीक आइटम के कारोबारी से करोड़ों की डील की थी। आज यह मूर्ति का सौदा करने के लिए कारोबारी से मिलने के लिए आये थे तभी इन्हें दबोच लिया गया है। तस्करों को जेल भेजते हुए फरार आकाश की तलाश की जा रही है। 

error: Content is protected !!