Lucknow News : अवैध निर्माणों के विरुद्ध 23 से पुन: अभियान चलाएगा एलडीए

लखनऊ (हि.स.)।  लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि कुछ त्यौहारों के कारण एलडीए का अवैध निर्माण के विरुद्ध चल रहा अभियान रोका गया है। 23 नवम्बर से फिर से एलडीए अवैध निमार्णों के विरुद्ध अभियान चलाएगा। इस बाबत एक सूची तैयार की गयी है और कुछ बिल्डरों के नियम से अलग जा कर बने भवन भी उसमें शामिल है। 

उन्होंने कहा कि एलडीए की तरफ से एक टीम बनायी जा रही है। जो जोन स्तर पर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। इसमें संयुक्त सचिव, अधिशासी अभियंता और अन्य सदस्य होंगे। जोन स्तर पर बारह से अधिक नाम अवैध निर्माण कार्य वाली सूची में शामिल है। ज्यादा अवैध निर्माण कार्य बिना नक्शा स्वीकृत हुए ही बना लिये गये हैं। 
बता दें कि एलडीए के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई के बाद से बिल्डरों में दहशत का माहौल व्याप्त है। हाईप्रोफाइल छवि के कुछ बिल्डर तो एलडीए के कार्यवाहक उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश तक पहुंचकर पहले ही अपनी सफाई देने के फिराक में है। वहीं एलडीए के सचिव पवन गंगवार ने उपाध्यक्ष के सख्त तेवर के बाद ही अपनी सक्रियता बढ़ायी है। 

error: Content is protected !!