Lucknow News :परिवहन प्राधिकरण की बैठक 19 को, निजी वाहनों के परमिट पर होगा निर्णय

लखनऊ(हि.स.)। राजधानी लखनऊ के मंडलायुक्त कार्यालय में 19 अक्टूबर को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक होगी। बैठक में लखनऊ मंडल में लोगों को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निजी वाहनों को परमिट देने पर निर्णय किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव रामफेर द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ मंडल में आम लोगों को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए करीब 70 निजी वाहन मालिकों ने परमिट के लिए आवेदन किया है। निजी वाहन मालिकों के परमिट पर 19 अक्टूबर को मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में होने वाली परिवहन प्राधिकरण की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया आरटीए की बैठक का एजेंडा तैयार हो गया है। मंडलायुक्त के नेतृत्व में आरटीए की बैठक में लखनऊ मंडल के सभी जिलों के परमिट प्रकरण के अलावा नीतिगत विषयों पर विचार करके निर्णय लिया जाएगा। दरअसल लखनऊ मंडल के सभी जिलों में आम लोगों को छोटे- छोटे टुकड़ों में परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निजी वाहन मालिकों ने आवेदन किया है। ताकि मंडल के सभी जिलों में लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 

error: Content is protected !!