Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाLaw misuse: तीन कानूनों में संशोधन जरूरी-बृजभूषण

Law misuse: तीन कानूनों में संशोधन जरूरी-बृजभूषण

देश में बढ़ रहा है इन कानूनों का राजनीतिक दुरुपयोग, पूर्व सांसद की सरकार से सख्त मांग

अतुल भारद्वाज

गोंडा। पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश में Law misuse की समस्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने रविवार की शाम मनकापुर में कहा कि तीन मौजूदा कानूनों में संशोधन बेहद जरूरी है, क्योंकि इनका राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है।

बृजभूषण ने कहा कि दलित उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे कानून पीड़ितों की सुरक्षा के लिए बने थे, लेकिन Law misuse के कारण अब इनका इस्तेमाल बदले की भावना से किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इनकी समीक्षा कर जरूरी संशोधन किया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत के कब्जे में नहीं आता, सीमा पर स्थायी शांति संभव नहीं है। Law misuse की चर्चा के बीच उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बेबाक राय दी।

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत की आलोचना पर उन्होंने कहा कि ट्रम्प और राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बोले कि भारत हमेशा पाकिस्तान को हराता है और इस बार भी जीत दर्ज करेगा।

इससे पहले विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी की भाषा को असंसदीय बताया। उन्होंने कहा कि ‘बम फोड़ूंगा’ जैसे शब्द सभ्य लोगों की भाषा नहीं हो सकते। यह बयान आतंकवादियों और तालिबानियों जैसा है, जो निंदनीय है।

उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी को बम फोड़ने का प्रशिक्षण कौन दे रहा है। यदि उनके पास वोट चोरी का सबूत है, तो संसद, सुप्रीम कोर्ट या मीडिया के सामने पेश करें। अनर्गल बयानबाजी कर देश का माहौल बिगाड़ना उचित नहीं है।

गौरतलब है कि हाल ही में रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार के खिलाफ ‘हाइड्रोजन बम फोड़ने’ का बयान दिया था, जिसका भाजपा नेताओं ने विरोध किया था।

बृजभूषण ने दोहराया कि Law misuse रोकने के लिए सरकार को कड़ा कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि कानून पीड़ित की रक्षा करें, न कि राजनीति का हथियार बनें।

यह भी पढें: Dirty reel से मचा बवाल: जानवरों संग बनाए आपत्तिजनक वीडियो

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। अतुल भारद्वाज, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 8619730058

RELATED ARTICLES

Most Popular