गोंडा के फुलवारी स्कूल में सजी अखिल भारतीय काव्य की रंगीन शाम
कवि सम्मेलन ने छोड़ी अमिट छाप, राष्ट्रभक्ति और मानवीय भावनाओं से भीगा रहा माहौल
संवाददाता
गोंडा। जिले के फुलवारी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कवि सम्मेलन ने साहित्य प्रेमियों के हृदयों में गहरी छाप छोड़ी। यह आयोजन कुंवर कृष्णा सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें देशभर से पधारे ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपने भावपूर्ण, ओजपूर्ण और हास्यव्यंग्य से भरपूर काव्य पाठ से मंच को जीवंत बना दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ कवि शिवाकांत मिश्रा ‘विद्रोही’ ने की, जबकि मंच संचालन सुप्रसिद्ध युवा कवि नीरज पांडेय ने किया जो रायबरेली से विशेष रूप से आमंत्रित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त (प्रशासन) कमलेश वाजपेई व उनकी पत्नी नीतू वाजपेई, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, आरबी सिंह बघेल, वीर विक्रम सिंह, मालती सिंह, डॉ. पुण्योदय मिश्रा, डॉ. केके मिश्रा, डॉ. मृणाल पांडे, डॉ. डीके राव, अजेय विक्रम सिंह और जसपाल सिंह सलूजा उपस्थित रहे।

कवि सम्मेलन में दिल्ली से हास्य कवि सुनहरी लाल वर्मा, सुल्तानपुर से पुष्कर सुल्तानपुरी, मैनपुरी से मनोज चौहान, लखनऊ से योगेश चौहान और कृष्ण कुमार मौर्य ‘सरल’, झारखंड से डॉ. मीना बंधन, आगरा से विपिन चौहान ‘मन’, लखीमपुर से विशेष शर्मा, रायबरेली से सौरभ शुक्ला, गोंडा से चंदन तिवारी ‘रुद्र’, शिवम मिश्रा, शिप्रा सिंह और नीता सिंह ‘नवल’ जैसे रचनाकारों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।

अंतरराष्ट्रीय कवि स्वयं श्रीवास्तव ने पढ़ा:
मुश्किल थी संभलना ही पड़ा घर के वास्ते
फिर घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते ।
मजबूरियों का नाम हमने शौक़ रख दिया
हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते ।।
श्रोताओं की निरंतर तालियों और सम्मोहित दृष्टियों ने स्पष्ट किया कि कवि सम्मेलन ने जनमानस पर साहित्यिक प्रभाव डाला है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों, कवियों और दर्शकों को सम्मानित किया गया। गोंडा जैसे छोटे शहर में आयोजित यह भव्य कवि सम्मेलन इस बात का प्रमाण है कि साहित्यिक चेतना और काव्य संस्कृति आज भी समाज में जीवित और प्रभावशाली है।

यह भी पढें: Dirty reel से मचा बवाल: जानवरों संग बनाए आपत्तिजनक वीडियो
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
