Kanpur News : सेना की कार्यवाही का सबूत मांगने वाले विपक्षी दल भाजपा के नहीं, देश के खिलाफ : केशव प्रसाद मौर्य

– प्रधानमंत्री के दलाली बंद कराने से बौखलाया विपक्ष जनता व किसानों को रहे भड़का 
– देश में 60 सालों में जितने आवास नहीं मिले उससे अधिक छह सालों में कराए गए गरीबों को उपलब्ध 
– पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती में कानपुर में होना गौरव भरा दिन 

कानपुर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद अब तक जितने पीएम आवास गरीबों को मिले वो 60 साल में नहीं मिले। उज्जवला योजना की शुरुआत कर प्रधानमंत्री ने गरीबों को राहत दी। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार जनता के हित में काम कर रही है। यह बात आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर कानपुर में कहीं। 
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस, सपा, बसपा, टीएमसी, आप, समेत कई दल हमारे खिलाफ हैं। ये लोग देश के खिलाफ भी हैं, ये लोग सेना की कार्रवाई का प्रमाण मांगते। ऐसे लोगों को तो सेना बांध कर ले जाये और बम गिराते दिखाये। ये सब मोदी ऑटोमैटिक मशीन बनकर मोदी सरकार के खिलाफ झूठ फैलाते हैं। 
अगर कोई प्राकृतिक आपदा आई हो तो मोदी, योगी जी की सरकार सबसे जल्दी मुआवजा देती है। बाकी सरकारों को दलाली, कमीशन की पड़ी रहती थी। जबसे मोदी ने दलाली बंद कर दी तो उन लोगों को जिनके जेब में करोड़ों की दलाली जाती थी…, वो लोग जनता और किसानों को भड़का रहे हैं। हम खुले आम चौनुती देते हैं। विरोधी दल जनता की अदालत में आए, जो सही होगा जनता उसेे चुनेगी। 
चुनाव जीतने के सपने जाते हैं टूट 
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, चुनावों में इन दलों के हर बार जीत के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। 2014 हारे, 2017 हारे, 2019 में मोदी को रोकने की साजिश रची। मोदी ने जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव में 370 हटाने का असर दिखा। सीएए में हम विस्थापितों को मौका दे रहे हैं लेकिन अवॉर्ड वापसी गैंग जैसे लोग प्ररधानमंत्री मोदी के खिलाफ हो गये। 
सबसे ज्यादा कानपुर के किसानों को मिले ट्रैक्टर 
कहा कि, अकेले मोदी की सरकार जबसे बनी है उसके बाद कानपुर में अकेले 17 किसानों को ट्रैक्टर देने का काम किया। पहले की सपा सरकार ने प्रदेश में इसमें रुकावट पैदा कर रही थी। हमने चेतावनी दी थी कि आपकी साइकिल टुकड़े-टुकड़े हो जायेगी। नहीं माने तो 2017 में आपने (जनता) ने फैसला दे दिया। 
विकास विपक्ष को पसंद नहीं, कांग्रेस स्विस में जमा करती पैसा  
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी विकास और गरीब कल्याण की योजनाएं इन विपक्षियों को पसंद नहीं आ रहा है। पिछले 6 साल की सरकार में जो काम हुए, वो 60 साल में नहीं हुए। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो केंद्र के 100 रूपये में 85 रुपये स्विस बैंक में जमा होता। अगर मोदी जी नोटबंदी ना करते तो, काले धन से आतंकवाद बढ़ रहा था, जिस पर लगाम लगी। 
उप्र में खिले कमल ने सड़कें हुई गड्डा मुक्त
कहा कि, इसी कानपुर के रास्ते लाखों मजदूर यहां से पैदल घर लौटे, तो सबने उनकी मदद की। मेरा दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी के बराबर कोई विपक्षी नेता चौथाई काम भी नहीं कर सकता था। जब से यूपी में कमल खिला है, तब से यूपी में गढ्ढा मुक्त सड़कों का काम हो रहा है। 
सपा-कांग्रेस को 100 में मिलते शून्य 
जनपद के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, पहले बिजली नहीं आती थी, अब 18 घंटे बिजली आती है। अब किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होती है। अखिलेश या राहुल बड़े किसानों के हितैषी है, लेकिन ये फूल गोभी या बंद गोभी या धनिया गाजर की पत्तियों में अंतर नहीं बता सकते, थ्रेसर और गेंहूं की गोढ़ाई के बारे में नहीं बता सकते। ये लोग सत्ता पाने का ही लक्ष्य रखते हैं। ये विरोधी 100 में 0 नंबर के लायक हैं। 
सर्किट हाउस का नाम भारत रत्न “अटल बिहारी वाजपेयी परिसदन” 
यहां शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सर्किट हाउस का नाम अटल जी के नाम पर करने का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और अगरबत्ती आदि जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज के दिन इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि सर्किट हाउस में अटल जी की प्रतिमा का शिलान्यास कार्यक्रम करके अपनी श्रद्धांजलि भी हम सब लोग अर्पित कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के चीफ को निर्देशित किया कि एक माह के अंदर ही अटल जी की भव्य प्रतिमा को सर्किट हाउस में लगाया जाए। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण भी किया जाएगा। 
इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष सुनील बजाज, बीना आर्य, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी एवं रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, संतोष शुक्ला,नवाब सिंह, सचिन शुक्ला, डॉ नीना अवस्थी, किरन निषाद, पार्षद राजू अपना आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। 

error: Content is protected !!