Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशKanpur News : पीएम स्वनिधि योजना में सहयोग न करने वाले बैंकों...

Kanpur News : पीएम स्वनिधि योजना में सहयोग न करने वाले बैंकों पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

अधिक से अधिक ऋण दिलाएं बैंक, लाभार्थियों को अनावश्यक न करें परेशान 

कानपुर (हि.स.)। सड़कों पर छोटे-छोटे कार्य करके परिवार का भरण पोषण करने वाले वेंडर्सों के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना को संचालित किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री से जुड़ी इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन करना है और सहयोग न करने वाले बैंकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही बैंक यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक न परेशान करें, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण मिल सके। यह बातें बुधवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कही। 
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि पी0एम0 स्वानिधि योजनान्तर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बैंकों को निर्देशित किया गया था कि लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करायें। इसको लेकर 27 फरवरी से अभियान शुरु किया गया था, पर जांच में सामने आया है कि कई बैंक के प्रबंधकों ने 27 फरवरी को यह आदेश नहीं माना। इससे लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो अभी भी इस योजना को लेकर गंभीर नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा करना अत्यंत गम्भीर बात है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह योजना पीएम स्वानिधि योजना में लाभार्थियों को परेशान करने वाली बैंकों के खिलाफ जांच कराई जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों के सभी ब्रांच मैनेजर, सभी कर्मचारियों और जनता से अपील है कि हम सब एक साथ होकर भागीदारी करें और पीएम स्वानिधि योजना को कानपुर नगर में सफल बनाए। बताया कि स्वानिधि लोन मेला का विशेष अभियान एक से छह मार्च तक संचालित करना है। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) योजना के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये की आसान ऋण योजना बैंकों के माध्यम से उपलब्ध जा रहा है। इस योजना में ठेले वालों को अपना पंजीयन अपने पास के नगर निगम जोनल कार्यालय में कराना है और अपने बैंक में जाकर 10 हजार रुपये बिना गारन्टी के आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular