Kanpur News : ऑनलाइन क्लास से छात्रों को न किया जाए बाधित : अभिभावक संघ
ऑनलाइन क्लास से छात्रों को न किया जाए बाधित : अभिभावक संघ
– अभिभावकों संग अभिभावक संघ ने फीस माफी को लेकर किया विरोध
कानपुर (हि.स.)। कोरोना काल में अभिभावकों की बिगड़ी आर्थिक हालात को लेकर अभिभावक संघ लगातार स्कूलों पर दबाव बना रहा है कि फीस माफ की जाये। लेकिन अधिकांश विद्यालय फीस माफ करने को तैयार नहीं है। अब तो फातिमा विद्यालय ने छात्रों को ऑनलाइन क्लास से भी बाधित कर दिया है। इसको लेकर अभिभावक संघ ने अभिभावकों के साथ विरोध जताया और कहा कि छात्रों को ऑनलाइन क्लास से बाधित न किया जाये।
अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को फातिमा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाधित किए जाने पर स्कूल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। स्कूल के अभिभावकों ने सर्वप्रथम प्रधानाचार्य से मिलने का प्रयास किया, परंतु प्रधानाचार्य ने हठधर्मिता करते हुए अभिभावकों से बकाया फीस के लिए दबाव बनाया। अभिभावकों ने उन्हें बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते उनका व्यापार व नौकरी छूट गई है। इसलिए वह अभी पैसा नहीं दे सकते।
अभिभावकों द्वारा स्कूल को आश्वस्त किया गया कि जैसे ही उनके आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी वह पैसे दे देंगे, परंतु उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित ना किया जाए। इस पर प्रधानाचार्य ने कहा ऑनलाइन कक्षाएं तभी संचालित होंगी जब तक पूरा बकाया आपका जमा नहीं होगा। अभिभावक संतुलित फीस की मांग एवं अप्रैल मई-जून की संपूर्ण फीस की मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान रमाकांत, हरिशंकर प्रजापति, शकील अहमद, संजय निगम, नवीन अग्रवाल, संजीव चौहान, बरखा आहूजा, आशीष शुक्ला आदि मौजूद रहें।