Kanpur News : चोर गिरोह के तीन आरोपित कार व 42 चोरी की बैटरियों समेत गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। जनपद के महाराजपुर थाना पुलिस ने शातिर संगठित अपराध करने वाले चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम, टॉवर व सोलर प्लांट आदि की बैटरियां बरामद की गई है। अभियुक्तों में एक बाल अपचारी (नाबालिग) भी शामिल है। जबकि दो अन्य साथी की तलाश पुलिस कर रही है। 

पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि महाराजपुर से लेकर नर्वल तक काफी समय से पुलिस को मोबाइल टॉवर, एटीएम और सोलर लाइट्स में लगी बैटरियों के चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इसी पर कार्यवाही करते हुए महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ तीन चोरों को एक मारुति वैन को पकड़ लिया गया। कार से 42 चोरी की गई बैटरियां बरामद कर ली गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में कानपुर देहात के अकबरपुर का शिवम यादव, मूलरुप से आजमगढ़ हाल पता चकेरी का अतुल कुमार के साथ बाल अपचारी (नाबालिग) को पकड़ा गया है। 
सीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि गिरोह में 20 वर्ष से अधिक का कोई भी साथी नहीं है। किसी को शक न हो इसके लिए गिरोह में नाबालिगों को भी रखते है। गिरोह के दो साथियों का भी पता चला है जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। साथ ही ये लोग जिन कबाड़ियों को चोरी का माल बेचते थे पुलिस उनको भी अभियुक्त बनाने की तैयारी में है।

error: Content is protected !!